200 करोड़ बजट 18 करोड़ कमाई...तीन सुपरस्टार होने के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप हुई थी Amitabh Bachchan की ये फिल्म
टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपथ ने पोस्टर और दो ट्रेलर के बाद जो दिलचस्पी पैदा की थी वैसी फिल्म रिलीज में नहीं दिखी। हालांकि इसकी खराब एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी ओपनिंग और भी कम हो सकती है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन जैसे स्टार्स के होने के बावजूद ये असफल रही।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बड़े बजट की फिल्में हमेशा सफलता की गारंटी नहीं होतीं। ऐसी ही एक फिल्म की असफलता इस बात की याद दिलाती है और वह भी तब जब उसमें तीन बड़े सुपरस्टार थे। हम बात कर रहे हैं विकास बहल की एक्शन-थ्रिलर गणपथ की जिसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी और निर्देशक खुद भी हैरान रह गए थे।
गणपथ की असफलता पर विकास बहल ने क्या कहा?
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में विकास बहल ने इस बारे में बात भी की थी कि उन्हें फिल्म लिखते समय थोड़ा बहुत संदेह तो हो ही गया था। क्वीन बनाने वाले विकास बहल ने कहा,"इस यात्रा के हर सेकंड में मुझे लगा कि 'क्यों ये पंगा ले लिया'। मुझे लगा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन में रह सकता था।"
विकास ने कहा कि फिल्म बनाते समय उन्हें घबराहट हुई थी, लेकिन उन्होंने कहा कि एक अच्छे प्रोडक्ट के लिए यह जरूरी माना जाता है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा एक छात्र रहना चाहता हूं। सीखने के लिए उस घबराहट की आवश्यकता होती है। यह सीखना टेक्निकल या इमोशनल हो सकता है, लेकिन आपको ऐसा करते रहना चाहिए। यहीं पर घबराहट और संदेह शुरू हो जाता है। इस फिल्म में, वह भावना एक दिन के लिए भी दूर नहीं हुई।"
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan की बातें सुनकर Aishwarya Rai की आंखोंं से टपकने लगे थे आंसू, सास की इस बात ने कर दिया था हैरान
फिल्म का था बड़ा बजट
फिल्म को 200 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनाया गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में सिर्फ 12 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। गणपथ की आलोचना इसकी दिशाहीन कहानी और गलत विजन के लिए की गई। विदेशों में भी इसका कलेक्शन खराब रहा। फिल्म प्रोडक्शन कॉस्ट की लागत का सिर्फ़ 6% ही कमा पाई और कुल मिलाकर 94% का घाटा हुआ। छुट्टी के दिन रिलीज़ होने के बावजूद, फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में विफल रही और बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इसका मतलब यह है कि गणपत भारतीय सिनेमा की टॉप 5 डिजास्टर्स में से एक बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।