Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manoj Kumar की अंतिम विदाई में Abhishek Bachchan हुए नाराज, पैपराजी से उलझे दिखे एक्टर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 11:55 AM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar Death) ने 87 साल की उम्र में 4 अप्रैल को कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता को श्रद्धांजलि देने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे थे। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैपराजी पर नाराज होते नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    पैपराजी की हरकत पर भड़के अभिषेक बच्चन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज कुमार (Manoj Kumar Funeral), जिन्हें हिंदी सिनेमा में 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता है, का हाल ही में मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस भावुक मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सलीम खान, अरबाज खान, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, अनु मलिक, उमंग कुमार, विंदू दारा सिंह और अशोक पंडित जैसे सितारे भी इस दुखद घड़ी में नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां एक ओर सभी लोग शांति और संवेदनाओं के माहौल में शामिल थे, वहीं दूसरी ओर एक वीडियो ने सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन का गुस्सा साफ झलक रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    पैपराजी का कैप्चर करना नहीं आया पसंद

    दरअसल, जब अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ श्मशान घाट से बाहर निकल रहे थे, तब वहां मौजूद पैपराजी लगातार उन्हें शूट करने की कोशिश कर रहे थे। इस स्थिति में अभिषेक को यह व्यवहार बिल्कुल भी उचित नहीं लगा और उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एक फोटोग्राफर पर सख्त लहजे में प्रतिक्रिया दी। एक अन्य फोटोग्राफर का फोन भी उन्होंने पीछे हटा दिया, जो उन्हें लगातार रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chhaava में 'औरंगजेब' बनकर छाए Akshaye Khanna, अब साउथ फिल्म में निभाएंगे दमदार रोल

    यूजर्स ने वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शन

    इस वीडियो में अभिषेक का गुस्सा और उनकी झल्लाहट कैमरे में कैद हो गई। कुछ लोग उनके रिएक्शन को जायज बता रहे हैं और कह रहे हैं कि दुख के मौके पर ऐसी हरकतें नहीं होनी चाहिए, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। यह वाकया एक बार फिर सोशल मीडिया पर उस बहस को जन्म देता है कि सेलिब्रिटी की प्राइवेसी और मीडिया की हदों को लेकर संवेदनशीलता कितनी जरूरी है — खासकर तब, जब माहौल दुख और शोक से भरा हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

    मनोज कुमार का करियर और सम्मान

    24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई यादगार किरदार निभाए, लेकिन देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए उन्हें खास पहचान मिली। इसी वजह से उन्हें प्यार से ‘भारत कुमार’ कहा जाने लगा।

    भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने उन्हें 1992 में पद्मश्री और 2016 में भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा। इसके अलावा उन्हें 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले, जिनमें 1968 की फिल्म ‘उपकार’ के लिए बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग जैसे बड़े पुरस्कार शामिल हैं। साथ ही, उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया, जो उनके प्रभावशाली सिने करियर की मिसाल है।

    ये भी पढ़ें- Manoj Kumar Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, दाह संस्कार में शामिल हुए फिल्मी सितारे