Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava में 'औरंगजेब' बनकर छाए Akshaye Khanna, अब साउथ फिल्म में निभाएंगे दमदार रोल

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 06 Apr 2025 10:50 AM (IST)

    विक्की कौशल की Chhaava में औरंगजेब का दमदार किरदार निभाकर Akshaye Khanna ने सभी को चौंका दिया था। उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म की सफलता में उनका अहम योगदान रहा है। अब खबर है कि अक्षय खन्ना को उनकी अगली फिल्म का ऑफर मिल गया है। इस बार वह साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर धमाका करने वाले हैं जिससे फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

    Hero Image
    ‘छावा’ के बाद साउथ में दिखेगा अक्षय खन्ना का एक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय खन्ना ने छावा (Chhaava) से बॉलीवुड में वापसी कर ली है। अभिनेता को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। एक्टर के अभिनय ने फिल्म पर चार चांद लगाने का काम किया था। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसी कड़ी में अब अभिनेता अभिनय का जलवा दिखाने साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं। अक्षय खन्ना की नई फिल्म और किरदार को लेकर भी जानकारी सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के बाद साउथ में दिखाएंगे एक्टिंग का दम

    अक्षय खन्ना अब जल्द ही साउथ की पौराणिक सुपरहीरो फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो उन्हें फिल्म के लिए आधिकारिक तौर पर साइन कर लिया गया है। तरन आर्दश ने फिल्म का पोस्टर एक्स पर शेयर करते हुए अभिनेता की कास्टिंग को कन्फर्म किया है।

    Photo Credit- X

    हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि वह फिल्म में विलेन बनेंगे या हीरो का सरप्राइज देंगे। अगर अभिनेता मूवी में विलेन बनते हैं तो फैंस के लिए उन्हें साउथ विलेन के किरदार में देखना काफी मजेदार होगा।

    ये भी पढ़ें- Chhaava के बाद Vicky Kaushal का नया किरदार, जादूगर अवतार में दिखा मजेदार ट्विस्ट!

    मेकर्स कर रहे एक्टर के किरदार पर काम

    सूत्रों के मुताबिक, अक्षय का किरदार काफी खास होगा और प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) में एक बड़ा ट्विस्ट लाएगा। फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स जोर-शोर से तैयारी में लगे हुए हैं। निर्देशक पूजा अपर्णा कोल्लुरु और निर्माता प्रशांत वर्मा इन दिनों कास्टिंग और बाकी प्लानिंग में जुटे हुए हैं।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि PVCU की शुरुआत सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ से हुई थी, जो भगवान हनुमान पर आधारित थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था। अब इसका सीक्वल ‘जय हनुमान’ बन रहा है, जिसमें ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे। वहीं, ‘महाकाली’ इस ब्रह्मांड की तीसरी बड़ी फिल्म है, जो देवी काली पर आधारित होगी।

    इसके अलावा ‘अधीरा’ और मोक्षग्ना तेजा की एक अनाम फिल्म भी इसी ब्रह्मांड का हिस्सा होंगी। अक्षय खन्ना का इस यूनिवर्स से जुड़ना इसे और भी दिलचस्प बना सकता है।

    रणवीर सिंह भी कर सकते हैं कोलैबरेट?

    फिल्ममेकर प्रशांत वर्मा इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म ‘जय हनुमान’ की तैयारियों कर रहे हैं। फिल्म को 2026 में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा प्रशांत एक और बड़े प्रोजेक्ट ‘ब्रह्म राक्षस’ पर भी काम कर रहे हैं। पहले इस फिल्म में रणवीर सिंह के होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ क्रिएटिव मतभेदों के चलते रणवीर ने इस फिल्म से किनारा कर लिया।

    ये भी पढ़ें- Will Smith ने डाला पंजाबी तड़का, Diljit Dosanjh के साथ किया जोरदार भांगड़ा