Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava के बाद Vicky Kaushal का नया किरदार, जादूगर अवतार में दिखा मजेदार ट्विस्ट!

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 05:48 PM (IST)

    Vicky Kaushal ने इस साल की शुरुआत में ही बॉक्स ऑफिस पर छावा से अपना दबदबा बना लिया था। विक्की की एक्टिंग को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। इस बीच अब अभिनेता फैंस के लिए नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मूवी का पोस्टर रिलीज भी कर दिया गया है। इस बार विक्की सिल्वर स्क्रीन पर जादूगर बनने वाले हैं।

    Hero Image
    विक्की कौशल की नई फिल्म का ऐलान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल इन दिनों अपने करियर की ऊंचाई पर हैं। हाल ही में आई उनकी ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava) की सफलता के बाद अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म का पहला लुक जारी कर फैंस को चौंका दिया है। इस बार विक्की का अंदाज कुछ अलग और मजेदार होने वाला है। खास बात है कि अभिनेता इस बार जादूगर बनने की तैयारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्टर आते ही वायरल हो गया है और फैंस उनके इस नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर जादू दिखाएंगे छावा स्टार

    पोस्टर में विक्की कौशल हरे रंग की चमकदार ड्रेस में नजर आ रहे हैं, जिससे साफ झलकता है कि वो फिल्म में एक जादूगर का रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर शूजित सिरकार कर रहे हैं, जिन्होंने पीकू और अक्टूबर जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। फिल्म को राइजिंग सन फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

    “तैयार हो जाइए कुछ जादू देखने के लिए। विक्की कौशल इस बार एक जादूगर के रोल में नजर आएंगे।”

    Photo Credit- Instagram

    पोस्ट पर कमेंट्स की भरमार है। एक फैन ने लिखा, 'ये बहुत दिलचस्प लग रहा है।' दूसरे ने कहा, 'क्या लुक है, विक्की हमेशा कमाल करते हैं।' एक और फैन ने लिखा, 'उनका नया अवतार बहुत पसंद आया।'

    छावा की कमाई ने बनाया बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

    14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया था। मूवी में अभिनेता मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था जिसमें एक्टर के करियर को बड़ी उड़ान दी है। लगभग 130 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस से 594 करोड़ की कमाई की है।

    Photo Credit- X

    छावा की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की मुगल शासन के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। स्वराज्य को बचाने के लिए उन्होंने औरंगजेब के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया था। इसी घटना को निर्देशक ने बड़ी ही खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है।

    विक्की कौशल का वर्क फ्रंट

    विक्की कौशल की अन्य फिल्मों की बात करें तो अभिनेता जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, रणबीर कपूर अहम भूमिका निभाने वाले हैं। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी कहानी पर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है।

    Photo Credit- Instagram 

    इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को भी इस मूवी के लिए अप्रोच किया गया है। मगर एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। 

    ये भी पढ़ें- ऑडिशन से चमकी किस्मत: तमिल फिल्मों से बॉलीवुड तक पहुंचने पर बोलीं Shreya Gupto