Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडिशन से चमकी किस्मत: तमिल फिल्मों से बॉलीवुड तक पहुंचने पर बोलीं Shreya Gupto

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:27 PM (IST)

    सलमान खान की सिकंदर (Sikandar) की बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी शुरुआत हुई हो मगर अब मूवी ने कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म में साउथ की फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उन्हें ये रोल मिला था और उन्हें सिकंदर के सेट पर काम कर के कैसा लगा है।

    Hero Image
    सिकंदर में नजर आईं एक्ट्रेस श्रेया गुप्तो (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर में सलमान खान (Salman khan) के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं। फिल्म में दोनों की जोड़ी काफी पसंद किया जा रहा है। रश्मिका के अलावा फिल्म में एक और साउथ एक्ट्रेस ने अहम भूमिका निभाई है जिसका नाम श्रेया गुप्तो (Shreya Gupto) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर में अभिनेत्री ने नर्स की भूमिका निभाई है। श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की थी। अब भाईजान के साथ काम करने को लेकर एक्ट्रेस ने कई सारी बातों को लेकर खुलासा किया है।

    बॉलीवुड के सेट पर पहला अनुभव

    हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म में रोल मिलने पर और सलमान खान के साथ पहला बड़ा ब्रेक मिलने को लेकर कई सारी बाते साझा की थीं। उन्होंने बताया कैसे एक्ट्रेस ने इस रोल के लिए पहले ऑडिशन दिया और फिर उनकी कास्टिंग हुई। श्रेया ने इंटरव्यू में कहा, 'यह बॉलीवुड फिल्म सेट पर मेरा पहला अनुभव है, और मैं इससे अधिक आभारी नहीं हो सकती। एआरएम के तहत, सलमान खान के साथ और नाडियाडवाला प्रोडक्शन में काम करना मेरे लिए रोमांचक था। ये बहुत बड़े नाम हैं, और इस दुनिया में कदम रखना अवास्तविक लगा।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 2 घंटा 35 मिनट की थ्रिलर फिल्म, शुरू होने के 30 मिनट बाद क्लाइमैक्स देख उड़ जाएंगे होश, ओटीटी पर है मौजूद

    श्रेया गुप्तो का फिल्मी करियर

    अभिनेत्री श्रेया ने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान धारावी के सेट पर काम किया। उन्होंने बताया कि जब वह सेट पर पहुंचीं, तो फिल्म का भव्य पैमाना देखकर हैरान रह गईं। प्रोडक्शन डिजाइन बहुत शानदार था और धारावी का सेट अमित रे और सत्यजीत चक्रवर्ती ने बेहद रियलिस्टिक बनाया था।

    श्रेया पहले भी रजनीकांत (दरबार) और सूर्या जैसे बड़े तमिल सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने कहा, "हर एक्टर चाहता है कि उसका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। बड़े सितारों के साथ काम करने से ये मौका मिलता है। लेकिन चाहे सामने कोई नया एक्टर हो या सुपरस्टार, मेहनत और प्रोफेशनल रवैया हमेशा जरूरी होता है।"

    आउटसाइडर होने के कारण झेला संघर्ष

    बताते चलें कि श्रेया गुप्ता की मां ने भी कभी परिवार का खर्च चलाने के लिए फिल्मों में कई साइड रोल किए थे। लेकिन श्रेया का मानना है कि इससे उन्हें इंडस्ट्री में कोई खास मदद नहीं मिली। बाहरी लोगों की मुश्किलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी, इंडस्ट्री में ऑडिशन का मौका मिलना भी कई बार बाहर से आने वालों के लिए बहुत मुश्किल होता है। ओटीटी पर कोई अच्छा रोल पाने के लिए बहुत से मानदंड होते हैं, और जिनका इंडस्ट्री में कोई जान-पहचान नहीं होती, उनके लिए ये सफर और भी मुश्किल हो जाता है।

    Photo Credit- Instagram

    लेकिन यही इस सफर की सच्चाई है — इसे स्वीकार कर के अपनी क्षमता के अनुसार लगातार आगे बढ़ना होता है। मैं कई अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम कर चुकी हूं, लेकिन आज भी मेरी मजबूत और दमदार किरदार निभाने की चाह वैसी ही बनी हुई है। ये जुनून कभी खत्म नहीं होता।"

    ये भी पढ़ें- Manoj Kumar Last Rites: राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, दाह संस्कार में शामिल हुए फिल्मी सितारे