Amitabh Bachchan: बिग बी ने ब्लॉगिंग के 17 साल किए पूरे, फैंस के साथ शेयर की AI जेनरेटेड तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों के अलावा ब्लॉग को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। ब्लॉगिंग के जरिए अभिनेता फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़ी हर जानकारी शेयर करते रहते हैं। इस जर्नी को 17 साल पूरे हो गए हैं। इस खुशी के मौके पर उन्होंने एक नया ब्लॉग शेयर किया है। इसमें उन्होंने एआई जेनरेटेड तस्वीर भी शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा को उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। बिग बी बड़े पर्दे के साथ टीवी पर भी अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के जरिए राज करते हैं। इसके अलावा, ब्लॉग के जरिए भी वह लंबे समय से लोगों के साथ जुड़े हुए हैं। जीवन से जुड़ी हर सूचना और सफलता को उन्होंने ब्लॉगिंग के जरिए लोगों तक पहुंचाया है। अब अमिताभ ने खुद जानकारी दी है कि उन्हें ब्लॉगिंग करते हुए 17 साल पूरे हो गए हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपने प्रशंसकों को दिया है।
फिल्मों में दमदार आवाज और एक्टिंग के जरिए उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह कायम की है। सिनेमा लवर्स की जुबां पर उनकी मूवीज के सभी किरदार रहते हैं। इसके अलावा, उनका ब्लॉग अकाउंट भी चर्चा में रहता है। अभिनेता ने साल 2008 में टम्बलर ब्लॉग की शुरुआत की थी, जो आज भी चल रहा है। अमिताभ इसके जरिए करीब 6271 दिनों तक लगातार ब्लॉग लिख चुके हैं। जिस तरह लोग उनके पिता और दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता मधुशाला से जुड़ाव महसूस करते हैं। ठीक उसी तरह फैंस अमिताभ के ब्लॉग को पसंद करते हैं।
ब्लॉग के 17 साल पूरे होने पर क्या बोले अमिताभ?
अमिताभ बच्चन ने एक नए ब्लॉग में लिखा, 'काम, सेहत, व्यवहार और सोच पर विशेषज्ञों और अपने शुभचिंतकों के विचार पढ़ता हूं और उनके योगदान की हमेशा सराहना करता हूं। जो लगातार लिखते हैं, अपने विचार साझा करते हैं। वे सभी सराहना के योग्य हैं। यह टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन तोहफा है, जो हम अपनी आवाज को शब्दों के जरिए पूरी दुनिया तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaun Banega Crorepati 17: केबीसी के नए सीजन के रजिस्ट्रेशन शुरू, हॉट सीट तक पहुंचने की क्या होगी प्रक्रिया?
बिग बी ने शेयर की AI जेनरेटेड तस्वीर
अमिताभ बच्चन उन चुनिंदा दिग्गज अभिनेताओं में एक हैं, जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं। नए ब्लॉग में एक्टर ने अपनी एआई जेनरेटेड तस्वीर शेयर की है। इसमें वह लैपटॉप के सामने बैठकर कुछ लिखते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आज के समय में तकनीक के साथ कदम मिलाकर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यह ब्लॉग आप सभी लोगों की वजह से जिंदा है। इसमें जान है, आत्मा है, और वह आत्मा आप सब हो।'
Photo Credit- Amitabh Bachchan Blog
अपनी बात पूरी करते हुए बिग बी ने आगे कहा, 'जब कोई इस बारे में बताता है कि 17 साल बीत गए हैं, तो विश्वास करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन यह सब संभव हुआ है, क्योंकि मेरी एक्सटेंडेड फैमिली ने इसके हर एक ब्लॉग को जिया, निभाया और इसे मिसाल बनाने का काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।