Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीनत अमान ने Amitabh Bachchan के साथ 'समंदर में नहाके' गाने की ऐसे की थी शूटिंग, बोलीं- 'अनकंफर्टेबल जगहों...'

    जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अपने रोमांटिक गाने समंदर में नहाके के पीछे का एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उनका ये गाना फिल्म पुकार का था जो कुली में हादसे के ठीक बाद ही रिलीज हुई थी। हाल ही में जीनत ने बताया कि अमिताभ के साथ गोवा में गाने की शूटिंग कैसे हुई थी।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 04 Apr 2025 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन संग किस्सा किया शेयर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आपको फिल्म पुकार का वो गाना तो याद होगा 'समंदर में नहाके'। अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कुली मूवी के सेट पर हुए जानलेवा हादसे से निकलने के बाद पहली बार इस गाने की शूटिंग की थी। जीनत अमान (Zeenat Aman) ने फिल्म में लीड रोल निभाया था। दोनों का रोमांटिक ट्रैक 'समंदर में नहाके' खूब पॉपुलर भी हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोल्डनेस के लिए मशहूर जीनत अमान ने इस गाने में टू-पीस पहना था। हाल ही में, जीनत ने गाने की शूटिंग के पीछे एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि अमिताभ बच्चन के साथ वो गाना कैसे शूट हुआ और इस दौरान क्या सबसे बड़ी बाधा थी?

    रोमांटिक गाने की शूटिंग पर बोलीं एक्ट्रेस

    जीनत अमान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'समंदर में नहाके' गाने का क्लिप शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा, "उफ्फ्फ। मैं खुलकर कहूंगी। यह गर्म में लाई गई पोस्ट है। यह वाकई बहुत हॉट था। मेरा मतलब मौसम से है। हालांकि मैं यह कहने में संकोच नहीं करूंगी कि मिस्टर बच्चन और मैं उन सॉल्टी लिरिक्स पर रोमांस करते हुए सिजलिंग थे। निर्देशक-निर्माता रमेश बहल की पुकार की शूटिंग बहुत मजेदार रही। दमदार कास्ट और मस्त गानों की वजह से ही मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई थी।"

    Photo Credit - Instagram

    जीनत अमान के इर्द-गिर्द घूम रहे थे अमिताभ

    जीनत अमान ने कहा, "80 के दशक की शुरुआत में गोवा शांत था। इसलिए 'समंदर में नहाके' की शूटिंग एक खाली समुद्र तट पर की गई और बहुत आसान रही। कम से कम मेरे लिए तो। मुझे कोई लिप सिंकिंग नहीं करनी पड़ी, न ही बहुत ज़्यादा कोरियोग्राफी सीखनी पड़ी। ब्रीफ उतना ही सरल था जितना कि वे आते हैं - सुंदर दिखो! तो मैं एक अट्रैक्टिव व्हाइट ड्रेस में थी, थोड़ा सा मिड्रिफ दिखा रही थी, सर्फ में इधर-उधर घूम रही थी, जबकि मिस्टर बच्चन मेरे चारों ओर एक उत्साही स्वर्ग-पक्षी की तरह नाच रहे थे।"

    यह भी पढ़ें- Zeenat Aman की बाल-बाल बची जान, गले में फंस गई थी बीपी की दवाई, बोलीं- 'मैं सांस ले सकती हूं मगर...'

    शूट के दौरान आई ये मुश्किल

    जीनत अमान ने आगे कहा, "मेरी सीमलेस परफॉर्मेंस में एक छोटी सी बात बाधा बन गईृ मुझे तैरना नहीं आता। मुझे उन शॉट्स के लिए काफी हद तक घबराहट (और समुद्री पानी) को निगलना पड़ा, जिसमें मैं लहरों में छटपटा रही थी। लहरों में कुछ बार गिरने और अनकंफर्टेबल जगहों पर रेत में रहने के बावजूद मुझे लगा कि मैंने जल परी की भूमिका को बखूबी निभाया है। चाहे रोमांटिक हो या प्लेटोनिक, इस पोस्ट को उस व्यक्ति को भेजें जो आपको इस गर्मी में समुद्र तट पर छुट्टी मनाने का मौका देना चाहता है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

    जानलेवा हादसे के बाद पहली बार अमिताभ ने की थी शूटिंग

    जीनत अमान ने कहा, "नोट- आपके लिए एक और छोटी सी बात है। 1982 में कुली के सेट पर हुई जानलेवा दुर्घटना के बाद यह मिस्टर बच्चन की पहली शूटिंग थी। उस समय तक देश में बच्चन मानिया अच्छी तरह से स्थापित हो चुका था और जब तक वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो गए, तब तक देश ने अपनी सांस रोक रखी थी। तो जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इस फिल्म के निर्माण के दौरान सेट पर माहौल खासा उत्साहपूर्ण था।" 

    यह भी पढ़ें- दुबई में Zeenat Aman पर फिदा हुई फैन ने समझ लिया था उन्हें Parveen Babi, एक्ट्रेस का था ऐसा रिएक्शन