Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zeenat Aman की बाल-बाल बची जान, गले में फंस गई थी बीपी की दवाई, बोलीं- 'मैं सांस ले सकती हूं मगर...'

    बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि उनकी बीती रात कितनी मुश्किलों से कटी है। उनके गले में बीपी की गोली फंस जाने के कारण काफी देर तक एक्ट्रेस को सांस लेने में तकलीफ हुई। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। इसके बाद क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 22 Jan 2025 11:21 AM (IST)
    Hero Image
    अभिनेत्री के लिए सांस लेना हो गया था दूभर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Zeenat Aman: जीनत अमान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपने काम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई हैं। जीनत फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। बीती रात उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिससे वह बुरी तरह सहम गई हैं। उनके साथ कुछ ऐसा हो गया था कि एक्ट्रेस की जब तक खतरे में आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गले में फंसी गई थी गोली

    जीनत ने बताया कि अंधेरी ईस्ट के एक स्टूडियो में दिनभर शूटिंग के बाद जब वह घर लौटीं तो रात को सोने जाने से पहले अपनी ब्लड प्रेशर की दवाई खाने लगीं। उन्होंने गोली मुंह में रखी और पानी पिया, लेकिन गोली गले में फंस गई और बार-बार पानी पीने के बावजूद फंसी रही। जीनत अमान की सांस लगभग रुक गई थी। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी।

    ये भी पढ़ें- 'ये हैं असली हीरो जिन्होंने भाई और परिवार....' Saif Ali Khan की बहन सबा अली खान ने बताया कौन था हमले का असली हीरो

    Photo Credit- Instagram

    सांस लेना हो गया था मुश्किल

    एक्ट्रेस के मुताबिक, वह न तो उस गोली को निगल पा रही थीं और ना ही बाहर निकाल पा रही थीं। उन्होंने ढेर सारा पानी पी लिया, पर गोली टस से मस नहीं हुई। जीनत अमान ने बताया कि उस वक्त घर पर कोई नहीं था। वह बुरी तरह घबरा गईं। डॉक्टर को फोन किया तो लगातार बिजी आ रहा था। फिर उन्होंने बेटे जहान को फोन किया। जहान तब कहीं बाहर गए हुए थे और जब तक वह घर लौटे तो जीनत की हालत और खराब हो रही थी।

    Photo Credit- Instagram

    जहान फिर अपनी मां जीनत अमान को डॉक्टर के पास लेकर गए। एक्ट्रेस ने पोस्ट में बताया कि डॉक्टर ने कहा है गोली धीरे-धीरे घुल जाएगी। इसके बाद अभिनेत्री अगले कुछ घंटों तक धीरे-धीरे गर्म पानी पीती रहीं। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार आया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

    जीनत अमान का वर्क फ्रंट

    1970 से लेकर 80 तक फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाली सिजलिंग एक्ट्रेस जीनत अमान अब भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। जीनत अमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्दी ही उन्हें मनीष मल्होत्रा के शो बन टिक्की में देखा जाएगा। इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में भी नजर आने वाली हैं। 

    ये भी पढ़ें- Daaku Maharaj Collection Day 10: बॉक्स ऑफिस पर डाकू का डंका, 10वें दिन कमाई में आया तगड़ा उछाल