Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sholay 2 की कहानी थी तैयार, जैकी चैन लाने वाले थे बड़ा ट्विस्ट, Ram Gopal Varma ने सीक्वल को लेकर किया खुलासा

    50 साल पहले सिनेमाघरों में कदर काटने वाली क्लासिक फिल्म शोले (Sholay) अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म के लिए दीवानगी आज भी खत्म नहीं हुई है। हाल ही में एक डायरेक्टर ने रिवील किया है कि शोले का सीक्वल बनने वाला था और मेकर्स ने उन्हें इसकी कहानी भी सुनाई थी जिसका कनेक्शन इंटरनेशनल स्टार से था।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 01 Apr 2025 08:12 AM (IST)
    Hero Image
    शोले के सीक्वल पर डायरेक्टर का बड़ा अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1975 में रिलीज हुई शोले (Sholay) हिंदी सिनेमा की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। फिल्म को बड़े पर्दे पर आए पचास साल बीत गए हैं, लेकिन उसका क्रेज आज भी मौजूद हैं। फैंस न जय-वीरू को भूल पाए हैं और ना ही गब्बर-ठाकुर को। सीक्वल फिल्मों के चलन में लोग अब शोले 2 (Sholay 2) देखना चाहते हैं। मगर एक डायरेक्टर का कहना है कि शोले का सीक्वल कभी नहीं बन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) हैं। सत्या, रंगीला और सरकार जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके राम गोपाल वर्मा ने रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले को लेकर एक बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि शोले 2 कभी नहीं बनेगी।

    बनने वाली थी शोले 2

    राम गोपाल वर्मा ने कोमल नाहटा के गेम चेंजर पॉडकास्ट में रिवील किया है जीपी सिप्पी के पोते शोले के सीक्वल के लिए उनके पास पिच करने आए थे। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक आइडिया था और यह एक ट्रिगर पॉइंट भी था, क्योंकि जी.पी. सिप्पी के पोते साशा सिप्पी ने सबसे पहले मुझे फोन करके कहा कि उनके पिता इसे बनाना चाहते हैं। इसलिए उनके पास शोले का सीक्वल बनाने का विचार है।"

    यह भी पढ़ें- Sholay के 'गब्बर सिंह' की बेरहमी से कांप उठा था सेंसर बोर्ड, तुरंत काट दिया गया था अमजद खान का ये खौफनाक सीन

    Sholay

    Photo Credit - IMDb

    कहानी में ट्विस्ट लाते जैकी चैन

    राम गोपाल वर्मा ने आगे बताया, "इस आदमी ने मुझे कहानी सुनाई। महबूबा महबूबा गाने के बाद गब्बर सिंह और हेलेन का एक बच्चा होता है, जो जूनियर गब्बर होता है। इसलिए जूनियर गब्बर अपने पिता का बदला लेता है। फिर वीरू और बसंती राधा से मिलने आते रहते हैं। जूनियर गब्बर बसंती का अपहरण कर लेता है। इसमें वह जैकी चैन भी चाहता है। मैंने कहा, 'क्या?' शोले भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है और जैकी चैन एशिया का सबसे बड़ा ब्रांड है। कल्पना कीजिए कि दो बड़े ब्रांड एक साथ आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

    Sholay 2

    Photo Credit - IMDb

    शोले की स्टार कास्ट

    रमेश सिप्पी की शोले सिनेमा की क्लासिक कल्ट मूवीज में से एक है। दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म 70 के दशक की सबसे बड़ी हिट रही थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया बच्चन, अमजद खान और संजीव कुमार जैसे कलाकार थे।

    यह भी पढ़ें- Sholay के 50 साल पूरे होने पर मनेगा जश्न, इस बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स शो में की जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग