‘फिल्म को इतना…’ 50 साल बाद भी Sholay का जादू बरकरार, रमेश शिप्पी को नहीं था इस बात का अंदाजा
बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में शोले का नाम जरूर शामिल होता है। रमेश सिप्पी की निर्देशित मूवी ने लोगों के दिलों में खास जगह कायम की। फिल्म की कास्ट को भी खूब पसंद किया गया। फिल्मी दुनिया में अक्सर इससे जुड़े किस्से सुनने को मिलते हैं। 50 साल बाद भी इसका क्रेज लोगों के बीच कम नहीं हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी का नाम आते ही, उनकी फिल्म शोले (Sholay) का जिक्र जरूर होता है। 50 साल बाद भी लोगों के बीच इस मूवी की चर्चा होती है। जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी ने इसकी कहानी लिखी थी। साल 1975 में रिलीज हुई शोले में कुछ नया देखने को मिला और इस बारे में मेकर्स भी जानते थे कि वह कुछ अलग करने वाले हैं।
रमेश सिप्पी ने रविवार को शोले के बारे में बात की। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, सिप्पी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले की विषेश स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने फिल्म की सफलता और स्टार कास्ट पर खुलकर बात की।
शोले इतनी सफल होगी नहीं था अंदाजा
मशहूर निर्देशक का कहना है कि 50 साल के लंबे समय बाद भी यह फिल्म लोगों को थिएटर तक लाने में सफल हो रही है। इससे पता चलता है कि शोले को पीढ़ी दर पीढ़ी पसंद किया जा रहा है। सिप्पी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, '50 साल बाद भी लोग शोले को देखने सिनेमाघरों में आ रहे हैं, यह इस बात को दर्शाता है कि दर्शकों ने फिल्म को पूरी शिद्दत से पसंद किया है। शोले की कहानी, डायलॉग्स, इमोशंस, एक्शन, एडवेंचर, हर चीज को लोगों से सराहना मिली है।'
ये भी पढ़ें- Sholay के 50 साल पूरे होने पर मनेगा जश्न, इस बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स शो में की जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग
Photo Credit- Imdb
उन्होंने आगे कहा, 'जब हमने इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया, तो महसूस जरूर हुआ कि हमने कुछ अलग करने की जिम्मेदारी उठाई है। हालांकि, हमने यह बिल्कुल नहीं सोचा था कि फिल्म को इतनी ज्यादा सफलता हासिल होगी। हम बस कुछ नया करने के इरादे से फिल्म बना रहे थे, लेकिन यह नहीं जानते थे कि इस फिल्म के जरिए इतनी दूर तक हम पहुंच जाएंगे।'
शोले फिल्म की कास्ट
फिल्म शोले का नाम हिंदी की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। कहानी के साथ ही, इसकी कास्ट की भी खूब तारीफ की जाती है। मूवी में संजीव कुमार, अमजद खान, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। वहीं, फिल्म 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
Photo Credit- IMDB
फिल्म की सफलता का श्रेय किसे जाता है?
शोले फिल्म को बनाने से जुड़े कई रोचक किस्से बॉलीवुड के गलियारों में चलते हैं। सिप्पी ने साफ कर दिया है कि इसकी सफलता का श्रेय फिल्म की पूरी टीम को जाता है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे पास शोले के लिए शानदार कलाकारों और टेक्नीशियनों की बेहतरीन टीम थी। फिल्म में स्टार कास्ट से लेकर हर स्टाफ ने अपना काम बखूबी किया और यही कारण है कि इसकी सफलता में सभी का योगदान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।