Sholay के 50 साल पूरे होने पर मनेगा जश्न, इस बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स शो में की जाएगी स्पेशल स्क्रीनिंग
Sholay निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शोले को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल मूवीज में से एक माना जाता है। 2025 में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अमिताभ बच्चन स्टारर ये फिल्म रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी। इसको लेकर अब एक बड़े फिल्मी अवॉर्ड्स ने खास तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी।
जागरण संवाददाता, जयपुर: हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शोले का नाम जरूर शामिल रहता है। इस साल निर्देशक रमेश सिप्पी शोले अपनी रिलीज के 50 शानदार खास साल पूरे करेगी। इसके लिए एक आयोजन होने वाला है।
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) की 25वीं वर्षगांठ के आयोजन में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की मशहूर फिल्म शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। आईफा के आयोजकों ने फिल्म के 50 साल पूरे होने पर जयपुर के मशहूर राज मंदिर सिनेमा में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग करने का फैसला किया है।
शोले के लिए खास तैयारी
नौ मार्च को सुबह 11 बजे होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म से जुड़े कलाकार, सह कलाकार, गायक अपने अनुभव साझा करेंगे। स्क्रीनिंग में बालीवुड के दिग्गज सेलिब्रिटी शामिल होंगे। इस आयोजन की खास बात यह है कि शोले और राजमंदिर सिनेमा दोनों ही इस वर्ष गोल्डन जुबली मना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सेट पर छुपकर बीयर पी रहे थे Dharmendra, मौसमी चटर्जी ने पकड़ ली थी चोरी; बोले- 'मेरा लीवर स्ट्रॉन्ग है'
फोटो क्रेडिट- IMDB
शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी, जबकि राजमंदिर सिनेमा की नींव 1966 में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. मोहनलाल सुखाडि़या ने रखी थी और उद्धाटन एक जून,1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. हरिदेव जोशी ने किया था। बता दें कि आईफा अपनी 25वीं वर्षगांठ जयपुर में सिल्वर इन द न्यू गोल्ड थीम के तहत मना रहा है।
फोटो क्रेडिट- IMDB
आठ मार्च को जयपुर एक्जीविशन और कन्वेंशन सेंटर में आईफा डिजिटल अवार्ड्स आयोजित किए जाएंगे। नौ मार्च को आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले होगा, जिसमें भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। बता दें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा शोले में एक्ट्रेस हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए थे।
शोले के 50 साल
फिल्म लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की कलम से शोले की शानदार कहानी औऱ किरदार निकले थे। जिनमें गब्बर सिंह का कैरेक्टर काफी पॉपुलर हुआ, जिसके बारे में आज भी जिक्र किया जाता है। इस मूवी को हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल फिल्म माना जाता है।
क्योंकि जिस तरह से शोले ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। उस दौरान अन्य कोई दूसरी हिंदी फिल्म नहीं कर पाई थी। यही कारण है कि शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया जाएगा। बता दें कि जय मां संतोषी जैसी मूवी के बाद 1975 में शोले सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।