Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुबई में Zeenat Aman पर फिदा हुई फैन ने समझ लिया था उन्हें Parveen Babi, एक्ट्रेस का था ऐसा रिएक्शन

    बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) और परवीन बाबी (Parveen Babi) की शक्ल को लेकर लोगों के बीच अक्सर भ्रम बना रहता था। इस पर खुद जीनत अमान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जब विदेश में एक फैन ने उन्हें परवीन बाबी समझ लिया था। आइए जानें उस वक्त एक्ट्रेस ने कैसी प्रतिक्रिया दी।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 07 Mar 2025 09:01 PM (IST)
    Hero Image
    जीनत अमान को फैन ने समझ लिया था परवीन बाबी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दर्शकों को कुछ सेलेब्स के चेहरे मिलते-जुलते लगते हैं। जीनत अमान का नाम भी उन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें लेकर फैंस थोड़े कंफ्यूज रहते हैं। जी हां, कुछ लोगों को दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी की तरह उनका चेहरा लगता है। अब इससे जुड़ा एक किस्सा एक्ट्रेस ने खुद सुनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड्डिट के आस्क मी एनिथींग सेशन में जीनत अमान से एक फैन ने बताया कि वह बचपन में परवीन बाबी और उनके बीच पहचान नहीं कर पाते था। कई बार, तो वह उन्हें परवीन बाबी समझ लेता था। इससे जुड़ा उन्होंने सवाल किया कि क्या आपके साथ पब्लिक के बीच कभी ऐसा कुछ हुआ है।

    जीनत और परवीन के बीच पहचान नहीं कर पाते थे प्रशंसक

    जीनत अमान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि उनके साथ ऐसा कई बार हो चुका है। जब फैन ने उन्हें परवीन बाबी समझ लिया था। एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक बार विदेश में महिला फैन उन्हें नहीं पहचान पाई थी और उन्हें लगा कि उनके सामने परवीन बाबी खड़ी हैं।

    ये भी पढ़ें- Parveen Babi की बायोपिक में ये बोल्ड हसीना निभाएंगी लीड रोल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!

    Photo Credit- Jagran

    जीनत ने दी थी एक फैन को परवीन की मौत की खबर

    मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने प्रशंसक के सवाल की प्रतिक्रिया देते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, यह एक आम गलती थी। परवीन भी बहुत ज्यादा खूबसूरत थीं और इस वजह से मुझे भी इस तुलना से कोई फर्क नहीं पड़ा। दुबई में एक बार ऐसा हुआ था कि एक महिला मेरे ऊपर फिदा हो गई। उन्हें लगा कि मैं ही परवीन बाबी हूं, लेकिन यह घटना उनके निधन के बाद की थी। ऐसे में मुझे ही उनकी फैन को बताना पड़ा कि परवीन बाबी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 

    Photo Credit- Jagran

    एक अन्य ने जीनत से सवाल किया कि उन्होंने 70 के दशक में लोगों की मानसिकता का सामना कैसे किया था। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे लगता है कि 70 का दशक काफी दिलचस्प था। उस समय पर महिलाएं कार्यस्थल से लेकर अपने घर पर आवाज बुलंद कर रही थीं। मैं खुद को कभी भी कठोर नहीं मानती थी, लेकिन आसानी से हार मानने वाली भी नहीं समझती थी।

    एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मीडिया या समाज उस समय को चाहे किसी भी तरह से दिखाने की कोशिश करें, लेकिन इस बात में सच्चाई है कि महिलाओं को उस दौर में सार्वजनिक तौर पर मुश्किल समय का सामना करना पड़ा था।

    ये भी पढ़ें- Parveen Babi को दिखाई देती थीं आत्माएं! शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड ने किया था अजीबोगरीब खुलासा