Parveen Babi की बायोपिक में ये बोल्ड हसीना निभाएंगी लीड रोल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!
परवीन बाबी हिंदी सिनेमा में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। भले ही उनका फिल्मी करियर बहुत सफल रहा था लेकिन उनकी जिंदगी दर्द से भरी रही। परवीन बाबी की असल जिंदगी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाने वाला है। उनकी बायोपिक में कौन सी हीरोइन फिक्स हुई हैं आइए आपको इस बारे में बताते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा हो रही है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रहीं परवीन बाबी (Parveen Babi) की बायोपिक बनने जा रही है। अब इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। परवीन बाबी का कैरेक्टर कौन निभाएगा और यह कहां रिलीज होगी, इस पर बड़ी जानकारी आई है।
70 दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी की प्रोफेशनल लाइफ बहुत शानदार रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखा है। अब उन पर एक बायोपिक बनने जा रही है जिसमें परवीन का किरदार एनिमल की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) निभाने जा रही हैं।
तृप्ति बनेंगी परवीन बाबी
काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि तृप्ति डिमरी परवीन बाबी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए अपनी तारीख भी लॉक कर ली है। फिल्मफेयर के मुताबिक, परवीन बाबी की बायोपिक का निर्देशन सोनाली बोस (Shonali Bose) करने जा रही हैं। तृप्ति ने जैसे ही डेट्स लॉक की हैं, वैसे ही सोनाली ने शूटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
Parveen Babi - Instagram
कहां पर रिलीज होगी परवीन बाबी की बायोपिक?
परवीन बाबी की बायोपिक का आनंद आप सिल्वर स्क्रीन पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बायोपिक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Parveen Babi की दीवानगी ने इस इंजीनियर को बना दिया था 'खलनायक', देखते ही थर-थर कांपने लगते थे लोग
परवीन बाबी की जिंदगी
अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर और सुहाग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं परवीन बाबी का फिल्मी करियर बहुत सफल रहा, लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने काफी दर्द सहा है। कहा जाता है कि वह निधन से पहले वह किसी मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रही थीं। महेश भट्ट और कबीर बेदी जैसे सितारों के साथ उनके अफेयर के भी खूब चर्चे रहे। वह ताउम्र कुंवारी रहीं और साल 2005 में उनका निधन हो गया था।
Parveen Babi - Instagram
तृप्ति डिमरी का करियर
आखिरी बार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आईं तृप्ति डिमरी नेटफ्लिक्स पर कला और बुलबुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एनिमल से मशहूर हुईं तृप्ति जल्द ही मूवी धड़क 2 में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।