Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parveen Babi की बायोपिक में ये बोल्ड हसीना निभाएंगी लीड रोल, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज!

    परवीन बाबी हिंदी सिनेमा में अपनी उम्दा परफॉर्मेंस और खूबसूरती के लिए जानी जाती थीं। भले ही उनका फिल्मी करियर बहुत सफल रहा था लेकिन उनकी जिंदगी दर्द से भरी रही। परवीन बाबी की असल जिंदगी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जाने वाला है। उनकी बायोपिक में कौन सी हीरोइन फिक्स हुई हैं आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    परवीन बाबी की बायोपिक में दिखेगी ये अभिनेत्री। फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा हो रही है कि बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक रहीं परवीन बाबी (Parveen Babi) की बायोपिक बनने जा रही है। अब इसको लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। परवीन बाबी का कैरेक्टर कौन निभाएगा और यह कहां रिलीज होगी, इस पर बड़ी जानकारी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं परवीन बाबी की प्रोफेशनल लाइफ बहुत शानदार रही, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखा है। अब उन पर एक बायोपिक बनने जा रही है जिसमें परवीन का किरदार एनिमल की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) निभाने जा रही हैं।

    तृप्ति बनेंगी परवीन बाबी

    काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि तृप्ति डिमरी परवीन बाबी की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाएंगी। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेत्री ने इस फिल्म के लिए अपनी तारीख भी लॉक कर ली है। फिल्मफेयर के मुताबिक, परवीन बाबी की बायोपिक का निर्देशन सोनाली बोस (Shonali Bose) करने जा रही हैं। तृप्ति ने जैसे ही डेट्स लॉक की हैं, वैसे ही सोनाली ने शूटिंग की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 

    Parveen Babi

    Parveen Babi - Instagram

    कहां पर रिलीज होगी परवीन बाबी की बायोपिक?

    परवीन बाबी की बायोपिक का आनंद आप सिल्वर स्क्रीन पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बायोपिक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी तक तारीख को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    यह भी पढ़ें- Parveen Babi की दीवानगी ने इस इंजीनियर को बना दिया था 'खलनायक', देखते ही थर-थर कांपने लगते थे लोग

    परवीन बाबी की जिंदगी

    अमर अकबर एंथनी, काला पत्थर और सुहाग जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं परवीन बाबी का फिल्मी करियर बहुत सफल रहा, लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने काफी दर्द सहा है। कहा जाता है कि वह निधन से पहले वह किसी मेंटल प्रॉब्लम से जूझ रही थीं। महेश भट्ट और कबीर बेदी जैसे सितारों के साथ उनके अफेयर के भी खूब चर्चे रहे। वह ताउम्र कुंवारी रहीं और साल 2005 में उनका निधन हो गया था।

    Parveen Babi Movies

    Parveen Babi - Instagram

    तृप्ति डिमरी का करियर

    आखिरी बार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आईं तृप्ति डिमरी नेटफ्लिक्स पर कला और बुलबुल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एनिमल से मशहूर हुईं तृप्ति जल्द ही मूवी धड़क 2 में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan के चलते 'सिलसिला' से कटा था Parveen Babi का पत्ता, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने किया खुलासा