Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parveen Babi को दिखाई देती थीं आत्माएं! शादीशुदा ब्वॉयफ्रेंड ने किया था अजीबोगरीब खुलासा

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 09:32 AM (IST)

    Parveen Babi Death Anniversary परवीन बाबी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो दिग्गज अभिनेत्री रही थीं जिनकी निजी जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही। जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखने वालीं परवीन की आज डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको शॉक्ड लग सकता है।

    Hero Image
    दिग्गज अभिनेत्री परवीन बाबी (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परवीन बाबी (Parveen Babi), वो नाम जिसने लंबे अरसे तक हिंदी सिनेमा में राज किया। फैंस उनकी खूबसूरती और बला की खूबसूरती के दीवाने हुआ करते थे। सिर्फ इतना ही नहीं कई फिल्म स्टार्स भी उनके प्यार में पड़े थे। 20 जनवरी वो दिन है, जब दो दशक पहले इस नायाब हसीना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज परवीन बाबी (Parveen Babi Death Anniversary) की डेथ एनिवर्सरी है और इस मौके पर हम उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर शायद आपको यकीन नहीं हो।

    परवीन को दिखती थीं आत्माएं

    एक्ट्रेस परवीन की निजी जिंदगी किसी फिल्म की तरह थी और कई फिल्मी सितारों के साथ उनका नाम जुड़ा था। जिनमें डैनी डेंजोंगप्पा, महेश भट्ट और कबीर बेदी (Kabir Bedi) शामिल रहे। शादीशुदा होने के बावजूद काफी लंबे समय तक कबीर बेदी परवीन के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। इसका खुलासा उन्होंने अपनी बुक स्टोरीज आय मस्ट टेल (Stories I Must Tell) में किया था। 

    ये भी पढ़ें- Sholay नहीं, ये थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, हीरोइनों के Kiss ने मचाया था बवाल

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    इसके अलावा कबीर ने इस किताब में परवीन बाबी से जुड़ा एक शॉकिंग किस्सा भी साझा किया है। उन्होंने बताया कि-

    परवीन को बचपन से समस्याओं को सामना करना पड़ा था। उनको आत्माएं दिखती थीं, जिनमें घर परिवार से जुडे़ सदस्य और मुगल इमरातें शामिल रहती थीं।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    उनकी मां ने बताया कि बहुत पहले उनके पूर्वज मुगल शासकों के यहां काम किया करते थे। बचपन से ही वह परिवार से खुद को अलग महसूस करती थीं। जिसकी वजह से शायद उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा था।

    इस तरह से कबीर बेदी ने परवीन बाबी से जुड़ा एक अजीबोगरीब किस्सा सुनाया था। बता दें कि महेश भट्ट ने भी एक बार ये खुलासा किया था कि एक्ट्रेस को पैनिक अटैक भी आया करते थे। 

    इन मूवीज के लिए मशहूर थीं परवीन

    हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार के तौर पर परवीन बाबी को जाना जाता है। अपने समय में उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर की थी। उनकी पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

    • त्रिमूर्ती

    • दीवार

    • अमर अकबर एंथनी

    • शान

    • कालिया

    • नमक हलाल

    • अर्पण

    • रजिया सुल्तान

    • सीतामढ़ी

    • कर्म युद्ध

    साल 1972 से लेकर 1991 तक बतौर एक्ट्रेस परवीन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही थीं। मालूम हो कि 20 जनवरी 2005 को मुंबई स्थित परवीन के घर पर उनका मृत शव मिला था। बेशक तमाम सेलेब्स से उनका नाम जुड़ा, पर जिंदगी भर कुंवारी रही थीं। 

    ये भी पढ़ें- दिल्ली सल्तनत पर बनी वो फिल्म, जिसके किसिंग सीन को देख फट गई थी लोगों की आंखें, कर्ज में आ गई थी पूरी इंडस्ट्री