Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jaya Bachchan के चलते 'सिलसिला' से कटा था Parveen Babi का पत्ता, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ने किया खुलासा

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 02:26 PM (IST)

    Amitabh Bachchan और दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी को लेकर कई सारे रोचक किस्से मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हो कि बिग बी एक पॉपुलर फिल्म सिलसिला से परवीन का पत्ता कट गया था जिसकी वजह कोई और नहीं अमिताभ की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) थीं। इस मामले को लेकर हिंदी सिनेमा के एक दिग्गज कलाकार ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

    Hero Image
    परवीन बाबी के हाथ से निकली अमिताभ बच्चन की ये मूवी (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70 से 80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रहीं परवीन बाबी (Parveen Babi) की पर्सनल जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही थी। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर भी परवीन का नाम काफी सुर्खियों में रहा। परवीन और अमिताभ की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट फिल्मों की पक्की गारंटी मानी जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अमिताभ बच्चन की एक पॉपुलर फिल्म से परवीन का पत्ता कट गया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी निराश हुईं। इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि बिग बी की वाइफ और अभिनेत्री जया बच्चन रहीं। इस मामले को लेकर विलेन के किरदार के लिए लोकप्रिय अभिनेता रंजीत ने किया है।  

    रंजीत ने परवीन बाबी को लेकर किया बड़ा खुलासा

    रंजीत को हिंदी सिनेमा के फेमस खलनायक के तौर पर जाना जाता है। हाल ही में उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को परवीन बाबी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपने बयान में एक्टर ने बताया- मैं परवीन काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। वह काफी सुंदर और एक जिंदादिल महिला थीं। लेकिन उनका जीवन हमेशा अकेलेपन में ही गुजरा। 

    एक बार हम दोनों कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। वह उस दिन काफी उदास थीं और रो रहीं थीं मैंने उनसे पूछा क्या हुआ। उन्होंने बताया था कि अमिताभ बच्चन की सिलसिला फिल्म के लिए वह मेकर्स की पहली पसंद थीं, लेकिन एक चालाकी भरे विवाद के चलते उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है।

    इशारों ही इशारों में उन्होंने ये भी कहा है कि जया बच्चन की वजह से उनके हाथ ये फिल्म निकली। वरना संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन और रेखा की इस मूवी में जया की जगह परवीन बाबी होतीं। 

    कल मनाई जाएगी परवीन बाबी की बर्थ एनिवर्सरी

    परवीन बाबी की कल 70वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई जाएगी। 4 अप्रैल 1954 को परवीन का जन्म हुआ था। फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने 70 से लेकर 80 से दशक तक एक बाद एक सुपरहिट फिल्म दीं।

    ये भी पढ़ें- 1971 के इंडो-पाक युद्ध ने खत्म की थी Parveen Babi की मोहब्बत, 'मजबूर' एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ दी थी पहली हिट