Pahalgam Terror Attack: 'दो साल पहले मैंने पहलगाम...' Vijay Deverkonda ने शेयर किया अपना अनुभव, कहा- 'शर्मनाक'
पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने यहां पर घूमने आए टूरिस्टों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने के लिए कहा और जब इस बात की पुष्टि हो गई कि वो हिंदू हैं तो ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इन लोगों की उन्हीं के घरवालों के सामने नृशांस हत्या कर दी गई। रॉयटर्स ने बताया कि पुलिस ने इसे ‘देश में पिछले दो दशकों में सबसे भयानक हमला’ बताया है। वहीं बॉलीवुड के साथ साउथ सिनेमा के सितारे विजय देवरकोंडा, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर समेत कई टॉलीवुड हस्तियों ने हमले की निंदा की और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विजय देवरकोंडा ने मनाया था अपना जन्मदिन
लिगर एक्टर विजय देवरकोंडा ने याद किया कि कैसे उन्होंने दो साल पहले पहलगाम के खूबसूरत इलाकों में अपना जन्मदिन मनाया था,जो आज आतंक से दहल गया था। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "मैंने अपना जन्मदिन 2 साल पहले पहलगाम में मनाया था, एक फिल्म की शूटिंग के बीच, हंसी-मजाक के बीच, अपने स्थानीय कश्मीरी दोस्तों के बीच जिन्होंने हमारा बहुत ख्याल रखा।"
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'सिर्फ मासूम ही शिकार....', पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खौला Jaat एक्टर Sunny Deol का खून
मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है
उन्होंने आगे कहा, "कल जो हुआ वह दिल दहला देने वाला और क्रोध पैदा करने वाला है - खुद को फोर्स कहना और पर्यटकों को गोली मारना बंदूकों के पीछे छिपे हुए मूर्ख आतंकवाद का सबसे शर्मनाक और कायराना कृत्य है। हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम कश्मीर के साथ खड़े हैं। और मुझे उम्मीद है कि इन कायरों का सफाया हो जाएगा। जल्दी से। भारत कभी भी आतंक के आगे नहीं झुकेगा।"
I celebrated my birthday 2 years ago in Pahalgam, amidst shooting a film, amidst laughter, amidst my local Kashmiri friends who took the greatest care of us..
What happened yesterday is heartbreaking and infuriating - calling yourself a Force and shooting tourists is the most…
— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) April 23, 2025
अल्लू अर्जुन ने पहलगाम को बताया खूबसूरत जगह
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने कश्मीर के स्थानीय लोगों और शोक में डूबे परिवारों के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने लिखा-"पहलगाम हमले से दिल टूट गया है। दयालु लोगों के साथ एक बहुत ही खूबसूरत जगह। पीड़ितों के सभी परिवारों, प्रियजनों के प्रति संवेदना। उनकी मासूम आत्माओं को शांति मिले। सच में दिल तोड़ने वाला।"
इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है।
यह भी पढ़ें: 'निहत्थे मासूमों पर गोलियां चलाईं', Pahalgam Terror Attack पर फूटा Kanagana Ranaut का गुस्सा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।