Aamir Khan Mahabharat: महाभारत में कौन-सा किरदार निभाएंगे आमिर खान? कई निर्देशक मिलकर बनाएंगे फिल्म
महाभारत (Mahabharat) पर कई टीवी शोज बन चुके हैं लेकिन अब इस पर फिल्म बनने जा रही है जिसे बड़े पर्दे पर आमिर खान (Aamir Khan) लाने वाले हैं। 2018 से महाभारत को लेकर चर्चा थी लेकिन अब खुद अभिनेता ने अनाउंस कर दिया है कि वह यह महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग और राइटिंग प्रोसेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन, रोमांटिक, बायोपिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों की लाइन लगा चुके आमिर खान (Aamir Khan) अब पौराणिक कहानी को दुनिया के सामने पेश करने की तैयारी कर रहे हैं। आमिर की इच्छा है कि वह महाभारत बनाएं। अब वह इस ख्वाब को पूरा करने जा रहे हैं।
आमिर खान अपना मेगा प्रोजेक्ट महाभारत को स्क्रीन्स पर लाने वाले हैं। खुद अभिनेता ने इसका खुलासा कर दिया है। उन्होंने न केवल महाभारत की मेकिंग पर बड़ा अपडेट दिया है, बल्कि यह इस बारे में भी बात की है कि वह महाभारत में खुद भी काम करेंगे या नहीं।
आमिर खान बना रहे हैं महाभारत
द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत में आमिर खान ने खुलासा कर दिया है कि वह महाभारत को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी शुरू कर चुकी है और इसी साल से वह काम शुरू करने वाले हैं। अभिनेता ने कहा, "यह मेरी सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा क्योंकि राइटिंग प्रोसेस में कुछ और साल लगेंगे।"
यह भी पढ़ें- Laapataa Ladies के ऑडिशन में बुरी तरह फेल हुए थे Aamir Khan, छीनने चले थे Ravi Kishan से ये किरदार
Photo Credit - Instagram
महाभारत में आमिर खान की होगी कास्टिंग?
दिलचस्प सवाल यह है कि क्या अपनी आगामी महाभारत फ्रेंचाइजी में लाल सिंह चड्ढा अभिनेता कोई किरदार निभाएंगे या नहीं? अभिनेता ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है। हालांकि, आमिर का कहना है कि अभी उनका पूरा ध्यान फिल्म के निर्माण पर है। कास्टिंग का प्रोसेस बाद में शुरू होगा। कास्टिंग का फैसला कलाकारों के किरदार में फिट होने पर आधारित होगा।
Photo Credit - Instagram
महाभारत को बनाने में कई डायरेक्टर्स आएंगे साथ
महाकाव्य महाभारत को बड़े लेवल पर बनाने के लिए आमिर खान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि इस एपिक सागा को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने के लिए उन्हें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ेगी। इस बारे में अभिनेता ने कहा, "यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर हमें इसे एक निश्चित समय-सीमा में प्लान करना है तो हमें कई निर्देशकों की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि अगर आप एक के बाद एक करेंगे, तो इसमें बहुत समय लगेगा। जैसा कि लॉर्ड ऑफ द रिंग्स में हुआ था। तो कुछ ऐसा ही। ऐसी सिचुएशन में आपको एक से ज्यादा निर्देशकों की जरूरत पड़ेगी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।