Laapataa Ladies के ऑडिशन में बुरी तरह फेल हुए थे Aamir Khan, छीनने चले थे Ravi Kishan से ये किरदार
आमिर खान (Aamir Khan) ने किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म लापता लेडीज के लिए ऑडिशन दिया था। अभिनेता को पुलिस वाले की भूमिका निभानी थी जिसे बाद में रवि किशन ने निभाया। अब आमिर का ऑडिशन वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस को लगता है कि रवि किशन सही विकल्प थे क्योंकि आमिर खान की एक्टिंग में उन्हें कोई खास दम नहीं लगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किरण राव की फिल्म लापता लेडीज 2024 (Laapataa Ladies) सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। कुछ दिन पहले IIFA 2025 में इस फिल्म ने कई अवॉर्ड जीते। फिल्म में नितांशी गोयल ने फूल कुमारी, प्रतिभा रांटा ने जया और स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक का किरदार निभाया था।
किरण राव ने कर दिया था रिजेक्ट
इसके अलावा एक इंसान जिसने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का ध्यान खींचा वो थे रवि किशन। फिल्म में रवि किशन ने श्याम मनोहर नाम के एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी। IIFA में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। अब आमिर खान का इस फिल्म के ऑडिशन से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आमिर ने पहले भी बताया था कि उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किरण ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। अब इसके ऑडिशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आमिर खान फिल्म का वो सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने दिखाए Sikandar सलमान खान और AR Murugadoss को तेवर, जवाब न मिलने पर तिलमिला कर भाग गए एक्टर
फैंस को नहीं पसंद आई आमिर की एक्टिंग
वीडियो में आमिर की एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई और वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया। एक यूजर ने लिखा,"रवि किशन की एक्टिंग के 1% भी करीब नहीं है।" एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा,"रवि किशन ने शानदार काम किया है। आमिर इस भूमिका में फिट नहीं बैठते।"
एक अन्य ने कमेंट किया,"भगवान का शुक्र है कि उन्हें इस भूमिका के लिए नहीं चुना गया। ओवरएक्टिंग। रवि किशन ने उस भूमिका में असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है।"
Aamir Khan auditioned for Ravi Kishan's role in Laapata Ladies but was rejected pic.twitter.com/BqHLOaRXqC
— Pinku (@pinkutalks) March 26, 2025
कौन सा रोल निभाने वाले थे आमिर खान?
इससे पहले जब किरण ने उन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट किया था तो आमिर ने कहा था,"मैंने फिल्म में एक किरदार निभाने की कोशिश की लेकिन किरण ने रिजेक्ट कर दिया। मैं पुलिस वाले की भूमिका निभाना चाहता था और इसके लिए मैंने स्क्रीन टेस्ट भी दिया था, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गया। मैं वास्तव में उस भूमिका को निभाने के लिए उत्सुक था। मैंने और किरण ने इस बारे में चर्चा भी की थी। मुझे लगता है कि मेरा स्क्रीन टेस्ट बहुत अच्छा था, लेकिन हमने रवि किशन के साथ जाने का फैसला किया। हम दोनों ने यह निर्णय लिया।"
यह भी पढ़ें: 'उसे इंडस्ट्री से निकालो', सलमान-SRK को लेकर Aamir Khan ने दिया शॉकिंग बयान, 'दंगल' को करने वाले थे रिजेक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।