Aamir Khan ने दिखाए Sikandar सलमान खान और AR Murugadoss को तेवर, जवाब न मिलने पर तिलमिला कर भाग गए एक्टर
सलमान खान की सबसे चर्चित फिल्म सिंकदर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस दौरान भाईजान को आमिर खान और ए आर मुरूगादास के साथ एक बेहतरीन क्रॉसओवर में देखा गया। आमिर खान निर्देशक एआर मुरूगादास से पूछते हैं कि उन्हें सलमान खान और आमिर खान में से कौन बेहतर डांसर लगता है? इस सवाल से मुरूगादास कन्फ्यूज हो जाते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) के प्रमोशन के व्यस्त हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया और अब रिलीज डेट करीब आते-आते फैंस से इंतजार नहीं हो पा रहा है। इस फिल्म को एआर मुरूगादास ने डायरेक्ट किया है।
तीन स्टार्स एक साथ आए नजर
हाल ही में सलमान और मुरुगादॉस ने आमिर खान से मुलाकात की और तीनों ने मिलकर एक मजेदार प्रमोशनल वीडियो बनाया। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर शेयर किया है। बता दें कि आमिर खान भी मुरूगादास के साथ गजनी में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar Advance Collection: सिकंदर के दम से थर्राएगा बॉक्स ऑफिस! पहले दिन एडवांस में धड़ल्ले से छापे नोट
कैप्शन लिखते हुए सलमान खान ने पोस्ट किया,'एआर मुरूगादास के साथ अमर प्रेम का अंदाज़! #सिकंदरमीट्सगजनी #आमिरखान'
आमिर खान ने मुरुगादॉस से पूछा सवाल
दरअसल, आमिर खान मुरूगादास से सवाल पूछते हैं कि हम दोनों (सलमान और आमिर) में से अच्छा डांसर कौन है? मुरूगादास इस बात का जवाब नहीं दे पाते और उनके चेहरे पर काफी कंफ्यूजन नजर आता है। वहीं सलमान के चेहरे पर एक तरीके का टफ लुक है जैसे कि वो बहुत गुस्से में हैं।
यूजर्स ने कर दी स्पेशल डिमांड
इससे पहले एक्टर ने एक और क्रॉस ओवर वीडियो शेयर किया था जिसमें आमिर खान, सलमान के सामने मुरूगादास से पूछा, "बताइए हम दोनों में से असल सिकंदर कौन है?' यह सवाल सुनकर निर्देशक कुछ बोल ही नहीं पाते, वह कभी सलमान को देखते, तो कभी आमिर को। उनके चेहरे पर वो झिझक साफ दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
वहीं फैंस ने कमेंट्स के जरिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। एक यूजर ने कमेंट किया,"भाई बस एक बैंगर ड्राप करो... मुरूगादास भाई और मामू के साथ मिलकर कुछ पका रहे हैं।"
एक दूसरे के प्रोजेक्ट करते रहते हैं प्रमोट
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,"ओ भाई साहब सिकंदर मीट्स संजय क्या भाई और आमिर सर एक साथ एक फ्रेम में आएंगे क्या तबाही लोड हो रही है।" तीसरे ने लिखा- यह तो ब्लॉकबस्टर है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान और आमिर एक दूसरे के प्रोजेक्ट को सपोर्ट करते नजर आए हों। इससे पहले आमिर खान बिग बॉस सीजन 18 में अपने बेटे की फिल्म लवयापा को प्रमोट करने पहुंचे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।