'उसे इंडस्ट्री से निकालो', सलमान-SRK को लेकर Aamir Khan ने दिया शॉकिंग बयान, 'दंगल' को करने वाले थे रिजेक्ट
आमिर खान इन दिनों चर्चा में हैं। अपनी नई गर्लफ्रेंड का खुलासा करने के बाद वह इंटरव्यूज में अपनी जिंदगी से जुड़े वो राज खोल रहे हैं जिनके बारे में उन्होंने पहले कभी बात नहीं की। हाल ही में उन्होंने शाह रुख खान और सलमान खान के बारे में एक हैरान करने वाला बयान दिया है जो उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल से जुड़ा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) पहले अभिनेता हैं जिन्होंने पहली 2000 करोड़ी भारतीय फिल्म दंगल (Dangal) दी है जिसका रिकॉर्ड पिछले 9 साल में अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया है। हाल ही में, अभिनेता ने खुलासा किया है कि वह पहले यह फिल्म करने के लिए तैयार नहीं थे।
हीरो चाहे जितना उम्रदराज हो जाए, लेकिन पिता बनने का किरदार निभाना बहुत कम लोग ही चुनते हैं। ऐसे में दंगल में चार बेटियों का पिता बनने का फैसला लेना आमिर खान के लिए भी आसान नहीं था। उन्होंने धूम 3 से धमाल मचाया था और तुरंत उन्हें दंगल मिल गई थी। उन्होंने लगभग यह फिल्म रिजेक्ट ही करने वाले थे।
दंगल को रिजेक्ट करने वाले थे आमिर खान
जस्ट टू फिल्मी पॉडकास्ट में आमिर खान ने कहा, "जब नितेश तिवारी कहानी पर चर्चा करने आए तो मैंने उनसे कहा कि यह शानदार फिल्म है और मैं यह करना चाहता हूं लेकिन अभी नहीं कर सकता हूं। मैं धूम 3 से अभी-अभी बाहर आया हूं और एकदम शानदार दिख रहा हूं। मेरे शरीर की चर्बी 9.67 है और आप चाहते हैं कि मैं एक मोटे 55 साल के शख्स की भूमिका निभाऊं, जो चार बेटियों का पिता है?"
यह भी पढ़ें- 'मिस्टर बच्चन इतने तेज हैं...' Big B की पैनी निगाहों से बच नहीं पाए आमिर खान, पकड़ ली थी दंगल की ये बड़ी गलती
Photo Credit - IMDB
शाह रुख-सलमान पर आमिर का बयान
आमिर खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि कहीं नितेश तिवारी को शाह रुख खान या सलमान खान ने तो उन्हें इंडस्ट्री से निकलवाने के लिए भेजा है। मजाक करते हुए अभिनेता बोले, "शाह रुख के आदमी ने भेजा है तुम लोगों को या तो सलमान और शाह रुख दोनों ने तय किया है कि नितेश जी जाओ, उसको 60 साल के शख्स का रोल दो और खत्म करो, उसे निकालो इंडस्ट्री से।"
Photo Credit - IMDB
10-15 साल तक टालना चाहते थे आमिर
आमिर खान ने आगे बताया कि अभी वह यंग दिख रहे हैं इसलिए अभी वह यह फिल्म नहीं करेंगे। नितेश को यह फिल्म 10-15 साल बाद बनानी चाहिए। नितेश इसके लिए राजी भी हो गए थे। आमिर ने कहा कि दंगल की कहानी उनके जहन से निकल नहीं पाई इसलिए उन्होंने उस फिल्म को करने का फैसला किया। उन्होंने सोचा कि चाहे उनका करियर खत्म हो जाए, लेकिन वह दंगल जरूर करेंगे और आखिर में उन्होंने ऐसा ही किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।