Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एक ही फिल्म में नजर आएगी खान तिकड़ी? Aamir Khan ने बता दिया किस शर्त पर करेंगे शाह रुख-सलमान के साथ काम

    बॉलीवुड में तीन खान का नाम सबसे ज्यादा चलता है। इसमें आमिर शाह रुख और सलमान खान का नाम शामिल हैं। सिनेमा लवर्स तीनों को एक साथ किसी फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़ी संभावना पर अब खुद अभिनेता आमिर (Aamir Khan) ने बात की है। उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि इसके लिए क्या जरूरी होगा।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 22 Mar 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    आमिर खान ने फिल्म पर की बात (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स का जिक्र होगा, तो आमिर, शाह रुख और सलमान खान का नाम जरूर लिया जाता है। तीनों की ही फैन फॉलोइंग तगड़ी है। सिनेमा लवर्स खान की तिकड़ी को एक साथ फिल्म में देखना चाहते हैं। आमिर ने सलमान के साथ फिल्म जरूर की है, लेकिन शाह रुख के साथ वह किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद इस बारे में बात की है। एक्टर सलमान और शाह रुख के साथ काम करना चाहते हैं। इससे जुड़ा अपडेट देते हुए उन्होंने बताया कि इस बारे में हल्की-फुल्की चर्चा हो चुकी है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

    आमिर ने दिया फिल्म पर बड़ा अपडेट

    बड़े पर्दे पर हर फिल्म में अलग-अलग तरह के किरदार में आमिर खान नजर आते हैं। उनका नाम उन स्टार्स की लिस्ट में भी शामिल है, जो मूवी के रोल की जरूरत के हिसाब से फिटनेस में बदलाव करते हैं। अब उन्होंने सलमान और शाह रुख खान के साथ फिल्म की संभावना को लेकर खुलकर बात की है।

    ये भी पढ़ें- Ghajini 2: फिर 'गजनी' बनकर आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर जमाएंगे कब्जा! Sikandar डायरेक्टर ने सीक्वल पर दिया अपडेट

    Photo Credit- Instagram

    इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में एक्टर ने कहा, 'हमने इस पर हल्की बातचीत जरूर की है और तीनों में से किसी को एक साथ काम करने में कोई समस्या नहीं है। अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, तो हम जरूर एक साथ फिल्म करेंगे।' अभिनेता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि ऐसी स्क्रिप्ट मिलना आसान नहीं है।

    इस वजह से साथ काम करना चाहते हैं आमिर 

    आमिर ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि वह केवल पुरानी यादों को ताजा करने के लिए ऐसा नहीं करना चाहते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि तीनों ने कभी साथ काम नहीं किया है। एक्टर ने अपनी बात समझाते हुए आगे कहा,

    शाहरुख के साथ तो मैंने कभी काम नहीं किया। मैं उनके साथ जरूर काम करना चाहता हूं। हम तीनों को साथ काम करने में मजा आएगा। मुझे लगता है कि ऐसा देखकर दर्शकों को भी अच्छा लगेगा। भले ही फिल्म हिट हो या फ्लॉप।

    सलमान खान के साथ आमिर खान की जोड़ी को अंदाज अपना अपना में देखा जा चुका है, लेकिन शाह रुख और आमिर को बड़े पर्दे पर साथ देखने का मौका दर्शकों को नहीं मिला है। वहीं, सलमान भी शाह रुख के साथ काम कर चुके हैं। इसमें करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है, 'हम तुम्हारे हैं सनम' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- पापा Aamir Khan से मिलने के बाद रोती हुई दिखीं बेटी Ira, लोगों ने पूछा- 'नई मम्मी पसंद नहीं आई?'