पापा Aamir Khan से मिलने के बाद रोती हुई दिखीं बेटी Ira, लोगों ने पूछा- 'नई मम्मी पसंद नहीं आई?'
इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से पैपराजी को इंट्रोड्यूज कराया और अपनी डेटिंग लाइफ का खुलासा किया। इस बीच आमिर की बेटी आइरा खान (Ira Khan) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग उन्हें इमोशनल होता हुआ देख सकते हैं। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) को 60 साल की उम्र में तीसरी बार प्यार हो गया है। वह इन दिनों गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसका खुलासा उन्होंने हाल ही में मीडिया के साथ मुलाकात में किया था।
आमिर खान ने 14 मार्च 2025 को अपने जन्मदिन के मौके पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। उन्होंने पैपराजी को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया था। हालांकि, उन्होंने कोई वीडियो या तस्वीर खिंचवाने से इनकार कर दिया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने बताया था कि वह पिछले डेढ़ साल से गौरी को डेट कर रहे हैं।
रोती हुई दिखाई दीं आइरा
जब से आमिर खान ने अपनी डेटिंग लाइफ से पर्दा उठाया है, तब से वह चर्चा में हैं। इस बीच उनकी बेटी आइरा खान की लेटेस्ट तस्वीरों ने लोगों को दंग कर दिया है। दरअसल, लव लाइफ की अनाउंसमेंट करने के बीच आमिर हाल ही में अपनी बेटी आइरा खान (Ira Khan) से मिले।
इंस्टैंट बॉलीवुड के मुताबिक, आइरा खान सोमवार की रात अपने पिता आमिर से मिलने के लिए उनके घर गई थीं। पिता से मिलने के बाद जब वह कार में नजर आईं तो वह इमोशनल दिखीं। ब्लैक टीशर्ट और ग्रे जॉगर पहने आइरा की आंखें सूजी हुई लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "आमिर खान की बेटी आइरा खान सोमवार को अपने पिता से मिलने उनके घर पहुंचीं और काफी भावुक नजर आईं।"
यह भी पढ़ें- 'Salman Khan को भी ढूंढ लेनी चाहिए गौरी...' जिगरी यार की लव लाइफ को लेकर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
लोग दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
वीडियो के सामने आते ही लोगों हैरान हो गए हैं और तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने कहा, "लगता है उन्हें नई मम्मी पसंद नहीं आई?" एक ने कमेंट किया, "क्योंकि उसे तीसरी मां मिली।" एक ने कहा, "खुशी के आंसू है, नई अम्मी जो आ रही हैं।"
कुछ लोगों ने आइरा को प्राइवेसी देने के लिए कहा। एक ने लिखा, "क्या इस तरह किसी को कैप्चर करना शोभा देता है।" एक ने कहा, "आपका इससे कोई मतलब नहीं।" एक ने कहा, "इंसान का रोना तो आम बात है। तुम क्यों रोना चाहते हो? ऐसी अटकलें लगाना बेवकूफी है, जो ज्यादातर लोगों की आदत में शुमार है। उसे एक इंसान ही रहने दो, जिसमें जान है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।