Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Salman Khan को भी ढूंढ लेनी चाहिए गौरी...' जिगरी यार की लव लाइफ को लेकर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

    Aamir Khan इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने तीसरे प्यार से इंट्रोड्यूस कराया। इस बीच आमिर ने अपने जिगरी यार सलमान खान की लव लाइफ से जुड़े सवाल पर रिएक्शन दिया है। 60 साल की उम्र में सल्लू मियां कुंवारे हैं। ऐसे में वह इस उम्र में प्यार ढूंढ रहे हैं या नहीं इस बारे में आमिर ने चुप्पी तोड़ी है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:53 AM (IST)
    Hero Image
    आमिर खान ने सलमान खान की लव लाइफ पर की बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 60 साल की उम्र में आमिर खान अपनी तीसरी बार प्यार में पड़ गए हैं। दूसरी बीवी किरण राव से अलग होने के चंद साल बाद ही आमिर को अपनी 'गौरी' मिल गई है। अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) को इंट्रोड्यूस किया। उन्होंने फोटोज-वीडियोज न लेने की शर्त पर गौरी को पैपराजी से मिलवाया। अब चारों ओर उनकी लव लाइफ की ही चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलचस्प बात यह है कि आमिर खान के जिगरी यार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की बीवी का नाम भी गौरी (Gauri Khan) है। हालांकि, बॉलीवुड के तीसरे खान यानी दोनों के जिगरी दोस्त सलमान खान (Salman Khan) 60 साल की उम्र में भी कुंवारे हैं। न उन्होंने शादी की है और ना ही वह किसी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में, आमिर ने भाईजान की लव लाइफ पर बात की है।

    सलमान खान की लव लाइफ पर बोले आमिर

    हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक जर्नलिस्ट ने आमिर खान से सलमान की लव लाइफ को लेकर एक बड़ा सवाल किया। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जर्नलिस्ट ने अभिनेता से सवाल किया, "शाह रुख खान के पास एक गौरी है, आपके पास भी एक है, अब सलमान को भी..."। जर्नलिस्ट के सवाल को कन्फर्म करते हुए आमिर ने कहा, "सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए?"

    यह भी पढ़ें- Qayamat Se Qayamat Tak नहीं थी Aamir Khan की पहली फिल्म, होली के दिन और त्योहार से क्या है एक्टर का कनेक्शन

    Aamir Salman shahrukh photo

    Aamir Khan, Salman Khan and Shah Rukh Khan - Instagram

    इसके बाद आमिर खान ने कहा, "सलमान क्या ढूंढेगा अब।" इसी दौरान पैपराजी ने एक और सवाल किया कि क्या वह और शाह रुख सलमान को सेटल होने के लिए कोई टिप्स देते हैं? इस पर आमिर ने कहा, "सलमान वही करेगा जो उसके लिए अच्छा होगा।" मालूम हो कि आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से सलमान और शाह रुख से भी मिलवा दिया है। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया था। 

    कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड?

    आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट एक तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं। अभिनेता के मुताबिक, वह बेंगलुरु में रहती हैं और एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन उनका रिलेशनशिप डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। गौरी से पहले आमिर ने दो बार शादी की थी। पहली पत्नी रीना दत्ता हैं जिनसे उन्हें दो बच्चे आइरा-जुनैद हैं और दूसरी पत्नी किरण राव से उन्हें एक बेटा है। दोनों पत्नियों से अभिनेता अलग हो चुके हैं, लेकिन वे अब भी अच्छे दोस्त हैं।

    यह भी पढ़ें- 60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे Aamir Khan? 6 साल के बेटे की मां को डेट कर रहे एक्टर