Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Qayamat Se Qayamat Tak नहीं थी Aamir Khan की पहली फिल्म, होली के दिन और त्योहार से क्या है एक्टर का कनेक्शन

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:13 AM (IST)

    Aamir Khan Birthday बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक समय इंडस्ट्री में एक नए चेहरे की तरह थे। आमिर ने साल 1984 में फिल्म होली के साथ एक लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू किया था। इसके अलावा भी आमिर खान का होली से खास कनेक्शन है क्योंकि जिस साल वो पैदा हुए थे उस दिन होली का त्योहार था।

    Hero Image
    आमिर खान का होली से क्या है कनेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान आने वाले 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। इस दिन रंगों का त्योहार होली भी है। आमिर खान ने पहली बार 1988 में जूही चावला के साथ फिल्म कयामत से कयामत तक में काम किया और काफी पॉपुलैरिटी पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान का होली से क्या है कनेक्शन?

    उन्होंने लगान, तारे जमीन पर, पीके, दंगल और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के दम पर लोहा मनवाया। आमिर की अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की प्रतिभा ने उन्हें बॉलीवुड में बहुत सम्मान दिलाया है। लेकिन क्या आपको पता है कि आमिर खान का होली से खास कनेक्शन है। क्या आइए जानते हैं।

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan और Salman की Andaz Apna Apna 2 में इस नए एक्टर की हुई एंट्री? वायरल वीडियो से मिला हिंट

    चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी शुरुआत

    हम सभी जानते हैं कि आमिर खान ने अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म यादों की बारात जोकि साल 1973 में आई थी, उसमें एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। लेकिन एक हीरो के तौर पर वो साल 1984 में फिल्म होली में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया था और यह मराठी लेखक महेश एलकुंचवार के इसी नाम के नाटक पर आधारित थी।

    क्या थी आमिर खान की पहली फिल्म?

    कॉलेज कैंपस की पृष्ठभूमि पर आधारित होली एक बोल्ड और एक्सपेरिमेंटल फिल्म थी, जिसमें सामाजिक मुद्दों और स्वतंत्रता और विद्रोह के विषयों को संबोधित किया गया था। फिल्म में उनकी भूमिका के लिए, आमिर खान को आमिर हुसैन के रूप में श्रेय दिया गया था। फिल्म में आशुतोष गोवारिकर, ओम पुरी, श्रीराम लागू, दीप्ति नवल, मीना फाटक और नसीरुद्दीन शाह भी थे।

    आमिर खान से क्या है कनेक्शन?

    अपने एक पुराने इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया और कहा था,"मेरा जन्म होली के दिन हुआ था-14 मार्च, 1965। मेरी अम्मी ने मुझे बताया कि एक नर्स आई और उसने मेरे गाल पर थोड़ा गुलाल लगाया। हर साल, मैं अपने परिवार के साथ होली मनाता हूं। पहले, हम अपने पड़ोसियों के साथ खेलते थे और फिर मेरे चाचा नसीर साहब के घर जाते थे और यह परंपरा अभी भी जारी है। पूरे दिन, पूरा परिवार रंग खेलने और खाने का मजा लेता है। मुझे पक्के या ऑयल वाले रंग पसंद नहीं हैं और मैं आमतौर पर केवल ऑर्गेनिक रंगों से ही होली खेलता हूं।"

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan की जिंदगी में तीसरी बार प्यार ने दी दस्तक, बेंगलुरू की इस महिला के साथ लिव इन में रह रहे एक्टर?