Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan ने बदला अपना हुलिया, ऐसा लुक देख यूजर्स बोले- 'भाई अभी हीरो नहीं...'

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 01:16 PM (IST)

    बॉलीवुड के दबंग कहलाए जाने वाले अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) की रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्म को सिनेमाघरों में आने में अभी 15 दिन हैं। इस बीच अभिनेता ने अपने नए लुक से हर किसी को चौंका दिया है। लोग उनकी तुलना धर्मेंद्र तक से कर रहे हैं। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    सिकंदर से पहले सलमान ने बदला अपना हुलिया। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टाइगर 3 के बाद सलमान खान को फुल स्वैग में बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया है। वह सिंघम अगेन और बेबी जॉन जैसी फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए हैं लेकिन लीड कैरेक्टर में उन्हें डेढ़ साल बाद देखा जाएगा। उनकी आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) अब रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले काफी समय से सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की तैयारियों में जुटे थे। उन्होंने इस फिल्म के लिए अपना लुक भी चेंज कर दिया था। अब जबकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो अभिनेता एक बार फिर अलग अवतार में नजर आए हैं।

    सलमान खान का नया लुक

    शनिवार की शाम को सलमान खान को एक नए लुक में देखा गया। वह मुंबई में एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान वह क्लीन शेव लुक में दिखे। वह डबिंग स्टूडियो से बाहर निकलकर गाड़ी में बैठते हुए नजर आए। वह ब्लू व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने थे और अपना लुक लुई विटॉन की जैकेट से पूरा किया था। ब्लैक कैप लगाए सलमान खान अपनी डैशिंग लुक में चार-चांद लगा रहे थे। उनका ऐसा हुलिया देख यह माना जा रहा है कि अभिनेता ने सिकंदर की शूटिंग पूरी कर ली है।

    यह भी पढ़ें- पाई-पाई के लिए तरसा सलमान-SRK संग काम कर चुका ये एक्टर, बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, अब छलका दर्द

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन

    सलमान खान का ऐसा हुलिया देख लोग भी अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए। 60 साल के भाईजान को देख एक यूजर ने कहा, "मस्त लुक भाईजान। होली की हार्दिक शुभकामनाएं। उम्र के हिसाब से अभी हैंडसम लुक है भाई का।" एक ने कहा, "भाई नहीं रहे अब, दादा लग रहे हैं।" एक ने कहा, "मुझे लगा धरम पाजी हैं।" एक ने कहा, "बस भाई का अभी हो गया। भाई अभी हीरो नहीं हीरो के पापा लग रहे हैं।" इसी तरह लोग लेटेस्ट लुक देख उन्हें बुड्ढा बता रहे हैं।

    कब रिलीज हो रही है सिकंदर?

    एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी सिकंदर को ईद पर रिलीज किया जाना है। इन दिनों फिल्म के ट्रेलर को जारी करने की तैयारी चल रही है। जबरदस्त टीजर के बाद अब लोगों को इंतजार ट्रेलर पर है। फिल्म में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- 'मुंह पर लगी थी चोट, खून देखकर भी नहीं की मदद...' घायल एक्टर को सेट पर छोड़कर चले गए Salman Khan