' मुंह पर लगी थी चोट, खून देखकर भी नहीं की मदद...' घायल एक्टर को सेट पर छोड़कर चले गए Salman Khan
अरुणा ईरानी के भाई और एक्टर आदि ईरानी ने सलमान खान के साथ फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपकेमें काम किया था। इस दौरान एक्टर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे को याद किया। उन्होंने बताया कि सलमान खान सेट पर काफी गुस्से में रहते थे। इस दौरान एक दिन उन्होंने उन्हें कांच के फ्रेम में फेंक दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अरुणा ईरानी के भाई अभिनेता आदि ईरानी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदि ने दिल, बेटा और बाजीगर जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो सलमान खान के साथ फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में भी स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने भाईजान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को लेकर चर्चा की।
एक्टर आदि ने सलमान खान के बारे में किया खुलासा
सलमान खान ने अपने बॉलीवुड करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। ये एक्टर का स्टारडम ही है जो दर्शकों को अपनी ओर खींच लेता है। साल 2001 में सलमान खान की एक फिल्म आई थी जिसका नाम थी चोरी चोरी चुपके चुपके। इस फिल्म में रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा सलमान खान के अपोजिट नजर आए थे। इस फिल्म में आदि ईरानी भी थे जिन्होंने एक्टर के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें: जब Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla को दी डरने की सलाह, अभिनेता बोले मैं हैरान था
फिल्मीमंत्र मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया कि सेट पर सलमान खान का स्वभाव राउडी जैसा था। एक बार तो उन्होंने आदि को कांच के फ्रेम पर धक्का दे दिया था और उन्हें खून से लथपथ छोड़कर चल दिए थे।
मेरे मुंह पर गहरी चोट आई - आदि
एक्टर ने बताया, 'चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग के दौरान सलमान ने मुझे एक के फ्रेम पर धक्का दिया जिससे मेरे मुंह पर गंभीर चोट आई। मेरे चेहरे से खून निकल रहा था। बहुत बुरा हाल हुआ था मेरा। मैंने अगर उस समय शूट करने से मना कर दिया होता तो एक दो महीने के लिए शूटिंग रुक जाती और प्रोड्यूसर्स को घाटा हो जाता। हालांकि मैंने ऐसा नहीं किया और उन्हें पूरा सपोर्ट किया।'
सलमान खान ने मांगी माफी
सलमान खान के रिएक्शन के बारे में बात करते हुए आदि ने कहा, 'जब पहले लगा थो तो वो मुझे ऐसे ही छोड़कर चले गए और अपने कमरे में जाकर बैठ गया। लेकिन अगले दिन, जब मैं शूटिंग के लिए आया, तो उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा, 'आदि, मुझे वास्तव में बहुत दुख है, मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता। मुझे बहुत बुरा लग रहा है।' आदि ने बताया कि उस वक्त सलमान ने उनसे बहुत अच्छी तरह से बात की।'
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
आदि ने 1978 में फिल्म तृष्णा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों में वे कई फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर नजर आए हैं, जिनमें आमिर खान की दिल, शाहरुख खान की बाजीगर, गोविंदा की अनाड़ी नंबर 1, ए वेडनेसडे और वेलकम जैसी फिल्में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।