पाई-पाई के लिए तरसा सलमान-SRK संग काम कर चुका ये एक्टर, बेटी के लिए दूध खरीदने तक के नहीं थे पैसे, अब छलका दर्द
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुका एक अभिनेता को फाइनेंशियली इतना संघर्ष करना पड़ा कि वह अपनी बेटी के लिए दूध तक अफॉर्ड नहीं कर पाता था। हाल ही में अभिनेता ने अपने संघर्ष के दिनों पर बात की है। इस अभिनेता ने बताया कि उसने बुरे वक्त में किसी से मदद नहीं ली यहां तक कि अपनी एक्ट्रेस बहन से भी नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में सारी लाइमलाइट स्टार्स को मिल जाती है, जबकि एक मूवी को हिट बनाने में अन्य कलाकारों का भी बहुत हाथ होता है। इसके बावजूद फीस और स्क्रीन्स के मामले में जूनियर कलाकारों के लिए खुद की पहचान बनाना एक बड़ा संघर्ष है। कई कलाकारों ने अपनी अदाकारी से मनोरंजन जगत में नाम कमाया तो वहीं कुछ पाई-पाई को तरसे। एक ऐसे ही अभिनेता के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें पैसों की तंगी झेलनी पड़ी।
ये अभिनेता हैं फेमस अदाकारा अरुणा ईरानी के भाई आदि ईरानी जिन्होंने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) जैसे कई अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर किया है। हिट फिल्मों में काम करने के बावजूद उन्होंने पैसों की तंगी झेली और एक वक्त ऐसा आया कि उनके पास बेटी के लिए दूध खरीदने तक के लिए पैसे नहीं होते थे।
बेटी का पेट भरने के लिए नहीं थे पैसे
फिल्मीमंत्र मीडिया को दिए इंटरव्यू में आदि ईरानी ने कहा, "मेरी पहली बेटी का जन्म 1995 में हुआ था और उस समय दूध की कीमत 5 रुपये थी और कभी-कभी मेरे पास वह भी नहीं होता था। मुझे हर दिन शहर में जाकर लोगों से नौकरी और भूमिका के लिए मिलना पड़ता था और इसके लिए मैंने अपने दोस्त का स्कूटर उधार लिया था। कभी-कभी मेरे पास टैंक भरने के लिए भी पैसे नहीं होते थे।"
Photo Credit - Instagram
पेट्रोल के लिए भी नहीं होते थे पैसे
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए आदि ईरानी ने आगे कहा, "जिन दिनों मैं पेट्रोल नहीं खरीद पाता था, मैं अपने घर से बस स्टॉप तक पैदल जाता था। लोग मुझसे पूछते थे, 'तुम बस स्टॉप पर क्या कर रहे हो?' और मैं झूठ बोलता था और कहता था कि मैं बस किसी दोस्त का इंतजार कर रहा हूं। वे कहते थे, 'तुम्हें बस में यात्रा करने की क्या जरूरत है?' और फिर मैं चुपके से घर चला जाता था।"
यह भी पढ़ें- 'फिल्म की कास्टिंग में दोस्तों को देती हैं प्राथमिकता', Adi Irani ने खुलेआम Zoya Akhtar पर साधा निशाना
Photo Credit - Instagram
बहन से नहीं ली कोई मदद
आदि ईरानी जब संघर्ष कर रहे थे, उस वक्त उनकी बहन अरुणा ईरानी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो कैरेक्टर रोल्स के लिए पॉपुलर हुईं। जब आदि से पूछा गया कि क्या उनके बुरे वक्त में बहन ने कोई मदद की तो इस पर अभिनेता ने कहा, "मेरी बहन को मेरी स्थिति के बारे में पता था और उसने कई बार मदद की पेशकश की, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं उसका भाई हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सारी जिंदगी मेरी देखभाल करेगी। यह मेरा अपना संघर्ष था। साथ ही उनका भी अपना परिवार था जिसकी उन्हें देखभाल करनी थी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।