Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे किसी ऐसे की तलाश थी जो...', तलाकशुदा Aamir Khan को कैसे अपना दिल दे बैठीं गौरी

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 07:19 PM (IST)

    आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों के अलावा लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। रीना दत्ता और किरण राव से तलाक के बाद एक बार फिर से उन्हें प्यार हो गया है। अपने जन्मदिन पर पीके एक्टर ने गौरी से सभी को इंट्रोड्यूज करवाया। बेंगलुरु की गौरी ने भी बताया कि आमिर खान में उन्हें ऐसा क्या खास लगा जो उन्हें अपना दिल दे बैठीं।

    Hero Image
    गौरी ने बताया आमिर खान से क्यों हुआ प्यार/ फोटो- Pallav Paliwal

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्यार की कोई उम्र नहीं होती, अगर किसी पर ये कहावत फिट बैठती है, तो वह हैं आमिर खान। उन्होंने 16 साल की शादी के बाद 2002 में पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक ले लिया था। उसके बाद उनकी जिंदगी में एंट्री हुई किरण राव की, जिसको वह 'दिल चाहता है' के सेट पर असल जिंदगी में दिल दे बैठे। हालांकि, शादी के 16 साल बाद वह उनसे भी साल 2021 में अलग हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बार फिर से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को 60 साल की उम्र में तीसरी बार प्यार हुआ है। हाल ही में पीके एक्टर ने अपने 60वें बर्थडे पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी से मीडिया को भी इंट्रोड्यूज करवाया। उनकी गर्लफ्रेंड ने भी हाल ही में बताया कि तलाकशुदा आमिर खान ही क्यों उनको पसंद आए। अभिनेता में ऐसी क्या खूबी थी जो उन्हें बहुत भा गई। 

    आमिर के प्यार में कैसे फिसलीं गौरी? 

    13 मार्च को आमिर खान ने हर साल की तरह इस बार भी मीडिया को अपने मुंबई के कार्टर रोड वाले घर पर आमंत्रित किया और उनके साथ केक कटिंग की। इस मौके पर जहां दंगल एक्टर ने सभी रूमर्स पर ब्रेक लगाते हुए अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को मिलवा ही दिया, वहीं गौरी ने भी खुलेआम अपने दिल की बात कह दी। गौरी ने बताया कि आमिर खान में उन्हें ऐसा क्या खास लगा कि उन्हें उनसे प्यार हो गया। 

    "मुझे किसी ऐसे इंसान की तलाश थी, जो दयालु हो और जिसका दिल साफ हो। वह केयर करने वाला हो"।

    aamir khan gf gauri

    Photo Credit: Instagram 

    आमिर खान की सिर्फ देखी हैं दो फिल्में

    गौरी का इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है। ऐसे में आमिर खान ने उन्हें डिफेंड करते हुए बताया कि वह बेंगलुरु में पली हैं, ऐसे में वह अलग तरह की फिल्में और आर्ट पसंद करती हैं, हिंदी फिल्में नहीं देखती। आमिर खान ने ये भी बताया कि गौरी ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी होगी। 

    यह भी पढ़ें: 'Salman Khan को भी ढूंढ लेनी चाहिए गौरी...' जिगरी यार की लव लाइफ को लेकर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी

    इसका जवाब देते हुए गौरी ने तपाक से आमिर खान को कहा कि उन्होंने उनकी 'दिल चाहता है' और 'लगान' दोनों फिल्में देखी हैं। हांलाकि, आमिर खान ने ये भी कहा कि वह चाहते हैं कि गौरी उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' भी जरूर देखें। 

    jagran

    Photo Credit: Jagran 

    दो साल पहले हुआ था प्यार

    आपको बता दें कि आमिर खान और गौरी एक-दूसरे को तकरीबन 25 साल से जानते हैं, लेकिन वह टच में नहीं रहे। 2 साल पहले थ्री-इडियट्स एक्टर की किसी काम के सिलसिले में उनसे मुलाकात हुई थी और वहीं से उनके बीच दोस्ती ही और दोनों को प्यार हो गया। गौरी आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी में ही काम करती हैं। 

    यह भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने जा रहे Aamir Khan? 6 साल के बेटे की मां को डेट कर रहे एक्टर