Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की 'दंगल' ने कैसे की आश्रम की 'पम्मी' बनने में मदद, Aaditi Pohankar ने सुनाया पूरा किस्सा

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:12 PM (IST)

    एक्ट्रेस अदिति पोहनकर( Aditi Pohankar) इन दिनों अपनी वेब सीरीज आश्रम( Aashram 3) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अदिति ने शो में पम्मी पहलवान का किरदार निभाया है। अपने रोल के अलावा पम्मी को उनके बोल्ड लुक्स की वजह से भी काफी जाना जाता है। पम्मी को इससे पहले आमिर खान की फिल्म दंगल भी ऑफर हुई थी।

    Hero Image
    अदिति पोहनकर आश्रम में आईं नजर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अदिति पोहनकर ने शी और एक बदनाम आश्रम जैसी सफल सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। अदिति ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ ओटीटी की दुनिया में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। अदिति ने आश्रम सीरीज में पम्मी का रोल निभाया था। पहले सीजन के बाद अदिति इसके पार्ट 2 और 3 में भी नजर आईं। हमेशा की तरह दर्शकों से इसे शानदार समीक्षा मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुश्ति के लिए ली थी ट्रेनिंग

    इस सीरिज को लेकर अदिति ने खुद को इसके लिए कैसे तैयार किया इसका उन्होंने खुलासा किया है। अदिति ने ईटाइम्स को बताया कि उन्हें आमिर खान की दंगल में भी एक रोल ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि आमिर खान की दंगल के लिए उन्होंने जो कुश्ती की ट्रेनिंग ली थी,वह आश्रम में उनकी भूमिका की तैयारी के लिए काम आई।

    यह भी पढ़ें: Aashram 3 में रेप सीन की शूटिंग से पहले 'पम्मी' ने कर दी थी ऐसी हरकत, Bobby Deol का चढ़ गया था पारा

    आश्रम में क्या था अदिति का रोल

    आश्रम में अदिति ने एक युवा पहलवान की भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि कैसे वह हमेशा कई प्रोजेक्ट्स में सीखे गए कौशल का उपयोग करती हैं। उन्होंने दंगल के लिए कुश्ती की ट्रेनिंग के साथ-साथ हरियाणवी लहजा भी सीखा था और आश्रम में उन्होंने इसका अच्छा इस्तेमाल किया। अदिति ने कहा, "उस अनुभव ने मुझे कई चीजों के बारे में दृष्टिकोण दिया- एक एथलीट के रूप में खुद के बारे में, एक अभिनेता के रूप में, और दमदार रोल को संभालने के लिए आवश्यक ताकत के बारे में।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aaditi S Pohankar (@aaditipohankar)

    अदिति ने प्रकाश झा का जताया अभार

    इसी के साथ अभिनेत्री ने प्रकाश झा का भी आभार व्यक्त किया, क्योंकि आश्रम ने उन्हें बहुत कुछ सीखने को दिया। अदिति ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कुश्ती लड़नी पड़ी, प्रशिक्षण लेना पड़ा और इमोशनल रूप से कई हैवी सीन किए,जो चुनौतीपूर्ण तो था लेकिन सुकून देने वाला भी था।

    यह सीरीज़ MX प्लेयर पर उपलब्ध है। इसमें दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका और अध्ययन सुमन मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉबी देओल ने इसमें बाबा निराला का रोल प्ले किया है जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली।

    यह भी पढ़ें: Aashram की 'बबीता भाभी' बोल्डनेस में नहीं किसी से कम, फैन-फॉलोइंग में 'पम्मी' से भी आगे हैं Tridha Choudhary