Aashram की 'बबीता भाभी' बोल्डनेस में नहीं किसी से कम, फैन-फॉलोइंग में 'पम्मी' से भी आगे हैं Tridha Choudhary
Tridha Choudhury Photos बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम सीजन 3 का दूसरा पार्ट (Aashram 3 Part 2) रिलीज हो गया है। निराला बाबा और पम्मी पहलवान के इर्द-गिर्द घूमने वाली इस सीरीज में बबीता भाभी का रोल भी जबरदस्त है। सीरीज में तो वह साड़ी पहने नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में बबीता उर्फ त्रिधा चौधरी काफी ग्लैमरस हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी ओटीटी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज आश्रम (Aashram) के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज कर दिया गया है और यह ओटीटी पर आते ही छा गई है। बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल (Bobby Deol) हों या फिर पम्मी की भूमिका में अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar), आश्रम के सभी किरदार बेहद पॉपुलर हैं।
आश्रम सीजन 1 से एक और किरदार ने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी है और वो हैं बबीता भाभी उर्फ त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary)। त्रिधा बॉबी देओल स्टारर आश्रम के पहले सीजन से ही जुड़ी हुई हैं और हर सीजन में उनके किरदार को बारीकियों से दिखाया गया है। शायद ही आपको पता हो कि आश्रम में साड़ी में दिखने वालीं बबीता उर्फ त्रिधा असल जिंदगी में कितनी ग्लैमरस हैं।
त्रिधा चौधरी की हॉट फोटोज (Tridha Choudhary Hot Photos)
त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वालीं अदाकाराओं में से एक हैं। उनका फैशन सेंस भी ऑन-पॉइन्ट रहता है। वह मोनोकिनी, बिकिनी और मॉडर्न आउटफिट में स्टनिंग दिखना भी जानती हैं और ट्रेडिशनल आउटफिट में संस्कारी भी। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं।
देखिए उनकी ग्लैमरस फोटोज
Photo Credit - Instagram
Photo Credit - Instagram
Photo Credit - Instagram
Photo Credit - Instagram
यह भी पढ़ें- Aashram 3 की 'पम्मी' उर्फ Aaditi Pohankar रियल लाइफ में हैं बेहद Bold, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें!
त्रिधा चौधरी की फैन-फॉलोइंग
फैन-फॉलोइंग के मामले में त्रिधा चौधरी बड़ी-बड़ी हीरोइनों को फेल करती हैं। त्रिधा को इंस्टाग्राम पर 3.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वहीं, आश्रम में उनकी ननद का किरदार निभाने वालीं पम्मी उर्फ अदिति पोहनकर को 1.1 मिलियन ही फैन-फॉलोइंग है।
Photo Credit - Instagram
त्रिधा चौधरी का वर्क फ्रंट
भले ही त्रिधा चौधरी को वेब सीरीज आश्रम से पॉपुलैरिटी मिली हो, लेकिन उन्होंने इस सीरीज से पहले फिल्मों और टीवी में भी काम किया है। उन्होंने अपना करियर साल 2013 में बंगाली फिल्म से की थी। वह बंगाली के अलावा तेलुगु मूवीज में भी काम कर चुकी हैं। त्रिधा को पहचान टीवी शो दहलीज से मिली थी जिसमें वह हर्षद अरोड़ा के साथ नजर आई थीं।
बिजनेसवुमेन हैं त्रिधा चौधरी
एक्टिंग के अलावा त्रिधा चौधरी बिजनेस भी करती हैं। वह एक ट्रेवल एजेंसी चलाती हैं जिसका नाम काइजेन एक्सपीरियंस है। 31 साल की त्रिधा चौधरी को आश्रम से पहले आखिरी बार बंगाली फिल्म बूमरैंग (2023) में देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।