Aashram 3 Actress Aditi Pohankar: 'आश्रम' की पम्मी सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी दमदार खिलाड़ी!
ओटीटी लवर्स के बीच इन दिनों बॉबी देओल की सीरीज आश्रम 3 का पार्ट 2 चर्चा में बना हुआ है। रिलीज होने के बाद से ही लोग इसके स्टार्स पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसमें पम्मी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) का काम भी लोगों को काफी पसंद आया है। शायद आपको हैरानी होगी कि अदिति असल जिंदगी में भी खिलाड़ी रह चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल स्टारर आश्रम सीरीज (Aashram Web Series) का जिक्र ओटीटी लवर्स के बीच हमेशा चलता है। हाल ही में वेब सीरीज के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट आया है। इसमें देखने को मिला कि पम्मी पहलवान ने बाबा निराला से अपना बदला पूरा कर लिया। इसके लिए उन्होंने अपना तरीका जरूर बदला, लेकिन इरादा नहीं। आश्रम के वफादार भोपा स्वामी से पंगा लेना बॉबी देओल के किरदार को भारी पड़ गया। कुल मिलाकर सीरीज को लोगों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
आश्रम 3 के पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2) में पम्मी के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदिति पोहनकर (Aditi Pohankar) की चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है। प्रकाश झा की निर्देशित सीरीज में उन्होंने एक पहलवान का किरदार निभाया है। शायद आपको हैरानी होगी, लेकिन असल जिंदगी में भी अदिति का खेल की दुनिया से खासा लगाव रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
आश्रम से मिली अदिति पोहनकर को पॉपुलैरिटी
अभिनेत्री अदिति आश्रम से पहले भी कई प्रोजेक्ट में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बॉबी देओल के साथ काम करने से मिली। अदिति एक्टिंग दुनिया में सक्रिय जरूर हैं। हालांकि, असल जिंदगी में उन्हें स्पोर्ट्स का काफी शौक है और वह खिलाड़ी भी रही हैं। वेब सीरीज के पहले सीजन से ही पम्मी के किरदार को लोगों ने पसंद किया है और हालिया पार्ट के बाद, तो उनकी बदले की आग ने आश्रम की गद्दी हिला दी।

Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Aashram 3 की 'पम्मी' उर्फ Aaditi Pohankar रियल लाइफ में हैं बेहद Bold, फोटोज देख फटी रह जाएंगी आंखें!
महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट करती थीं एक्ट्रेस
स्कूल लाइफ में अदिति पोहनकर रेस में हिस्सा लेती थीं। उन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में 100 और 200 मीटर की दौड़ में मेडल जीते हैं। इतना ही नहीं, वह महाराष्ट्र को भी रिप्रेजेंट करती थीं। उन्हें अपने माता-पिता से स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने की प्रेरणा मिली थी।
अदिति के पिता सुधीर पोहनकर और माता शोभा पोहनकर, दोनों ही एथलीट रहे हैं। यही कारण है कि उनका झुकाव भी खेलों के प्रति ज्यादा रहा है। खैर, उन्होंने अपना करियर बनाने के लिए एक्टिंग को चुना और आश्रम से पहले उन्होंने रितेश देशमुख की मराठी फिल्म लय भारी में काम किया था। रियल लाइफ में अपनी खूबसूरती और बोल्ड लुक के लिए भी एक्ट्रेस चर्चा में रहती हैं। आश्रम के लेटेस्ट पार्ट में भी उनके कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस को थोड़ी हैरानी भी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।