'मां-बाप की शख्सियत को समझना है जरूरी', Ira Khan ने बताया थेरेपी के बाद कितना बदला पेरेंट्स संग रिश्ता
आमिर खान की बेटी आइरा खान भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हो मगर अक्सर मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन जैसी चीजों को लेकर अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं। पिछले साल ही एक खबर सामने आई थी कि वो अपने पिता के साथ मिलकर थेरेपी ले रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने थेरेपी के बाद अपने माता-पिता के साथ बेहतर हुए रिश्ते पर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan On Therapy: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा खान सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक में अपनी कमी कभी महसूस नहीं होने देती। एक्टर की लाडली अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। पिछले कुछ वक्त से उनको लेकर खबर आ रही थी कि कैसे वो लाइफ के एक फेज में डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं। जिसके बाद खुद के लिए थेरेपी लेने से लेकर पेरेंट्स के साथ ज्वाइंट सेशन तक आइरा ने मेंटल हेल्थ पर काफी काम किया था।
थेरेपी से मिला आइरा को फायदा?
अब हाल ही में उन्होंने थेरेपी पर बात की है। पेरेंट्स संग कॉम्प्लिकेटेड रिश्ता हो या फिर डिप्रेशन से सफर करना, आइरा ने बताया कैसे थेरेपी लेने से उनकी मानसिक सेहत के साथ पेरेंट्स संग उनके रिश्तों में काफी सुधार आया है। आइरा ने हाल ही में एक्ट्रेस एहसास चन्ना संग बातचीत में अपनी जिंदगी के कई हिस्सों पर खुलकर बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पेरेंट्स संग रिश्ता मजबूत बनाने के लिए आपको उनकी शख्सियत जानना और समझना कितना जरूरी है। आइरा ने कहा, '
डिप्रेशन के दौरान मैंने बहुत सी चीजें सीखी हैं, काश उनके बारे में मुझे पहले ही सिखाया जाता। कुछ सालों से आप ऐसा सुन रहे हैं कि शादी एक तरह का समझौता है। आपको अपनी शादी पर काम करना पड़ेगा. लेकिन ऐसा ही पेरेंट्स के साथ भी होता है, क्योंकि रिश्ता कोई भी हो आपको उसपर काम करना ही पड़ता है। कोई आपको ये नहीं बताता कि आपको अपने पेरेंट्स के साथ भी रिश्ता बनाना पड़ता है।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Nikhil Dwivedi ने मकर संक्रांति पर फैंस को दिया सरप्राइज, जानिए किस हसीना को बनाएंगे Nagin की हीरोइन?
पेरेंट्स की शख्सियत का महत्व
आइरा ने आगे बताया कि जब बच्चा बड़ा हो जाता है तो उसे अपने पेरेंट्स को माता-पिता के बजाए इंसान के तौर पर देखना और पहचानना चाहिए। लेकिन ये बदलाव कभी नहीं आता, जिसका मतलब है कि उन्हें गलतियां करने की इजाजत नहीं है और वो आपको बच्चे की तरह संभालते रहें। ये काफी कॉम्प्लिकेटेड है। वो बोलीं, 'मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मेरे थेरेपिस्ट ने मुझसे पूछा कि आपके माता-पिता को क्या पसंद है? तब मुझे फील हुआ कि मैं अपने पेरेंट्स की पर्सनैलिटीज के बारे में नहीं जानती हूं। मैं उन्हें केवल अपने माता-पिता के रूप में जानती हूं।'
Photo Credit- Instagram
आइरा की आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। आमिर ने रीना संग साल 1986 में शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन चला नहीं और साल 2002 में एक्स कपल ने तलाक ले लिया। इस शादी से आमिर के दो बच्चे हैं। एक बेटी आइरा और बेटा जुनैद। जुनैद इन दिनों फिल्मों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पिता के साथ ले रहीं थीं थेरेपी
इसके अलावा पिछले साल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में आमिर और आइरा ने थेरेपी के महत्व पर बात की थी। आमिर खान ने एक पॉडकास्ट में कहा था, 'मैं अपनी बेटी आइरा के साथ संयुक्त थेरेपी ले रहा हूं। हमारे रिश्ते में जो भी आपसी मुद्दे हैं, उनको सुलझाने के लिए मैं काम कर रहा हूं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।