Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikhil Dwivedi ने मकर संक्रांति पर फैंस को दिया सरप्राइज, जानिए किस हसीना को बनाएंगे Nagin की हीरोइन?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 14 Jan 2025 01:37 PM (IST)

    साल 2025 में फिल्मों के लिए काफी शानदार साबित होने वाला है। एक के बाद एक फिल्मों के ऐलान दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में मडोक फिल्म्स ने भी अपनी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की थी। इसी कड़ी में निखिल द्विवेदी की फिल्म नागिन पर भी अपडेट आ गया है। मकर संक्रांति पर उन्होंने फैंस को फिल्म की पहली झलक दिखाई है।  

    Hero Image
    'नागिन' की खास झलक ने बढ़ाई एक्साइटमेंट (Photo Credit- Instagram )

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nikhil Dwivedi Nagin Announcement: एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने अभिनय के साथ-साथ बतौर निर्देशक भी लोगों के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। उनके काम को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ समय पहले निखिल ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब निखिल द्विवेदी ने अपनी अगली फिल्म 'नागिन' (Nagin) के बारे में सोशल मीडिया पर भी बात की है। पूरे देश में इस वक्त मकर संक्रांति का माहौल बना हुआ है। इस त्योहार को और भी स्पेशल बनाते हुए उन्होंने फिल्म के बारे में नई जानकारी साझा की है।

    साल 2025 में शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग?

    निखिल द्विवेदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘नागिन’ की स्क्रिप्ट की झलक दिखाते हुए लिखा, 'मकर संक्रांति और फाइनली..” इससे निखिल की एक और शानदार फिल्म के लिए फैंस के बीच नया उत्साह बढ़ गया है। लोगों के बीच मूवी को लेकर कई तरह की बाते हो रही हैं।

    दर्शक ये जानना चाह रहे हैं कि नागिन में कौन सी हसीना अपना जलवा बिखेरने वाली है। हालांकि बीच में खबर आई थी कि नागिन में श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं मगर जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

    ये भी पढ़ें- Kaho Naa Pyaar Hai को पूरे हुए 25 साल, Hrithik Roshan ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे किया था खुद को तैयार

    'CTRL' में किया था शानदार काम

    इससे पहले निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस की गई थ्रिलर फिल्म 'CTRL' को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अनन्या पांडे और विहान समत स्टारर 'CTRL' को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था।

    फिल्म के अनोखे और नए कॉन्सेप्ट ने हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म में मॉर्डन डेटिंग के नए पहलुओं को टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिखाया गया था जिसे खूब सराहा गया था।

    Photo Credit- Instagram

    निखिल द्विवेदी के बारे में...

    फिल्म इंडस्ट्री में निखिल को एक ऐसा प्रोड्यूसर माना जाता है जो नए एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं। उनकी फिल्मों में एक विजन होता है साथ ही समाज और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने का एक पोटेंशियल भी होता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘नागिन’ के जरिए वो सिनेमाघरों में क्या नया कॉन्सेप्ट सामने लेकर आते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'ग्लैमरस और आकर्षित नहीं है', जब गुरुदत्त की ये बात सुनकर भड़क उठी थीं Waheeda Rehman