Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kaho Naa Pyaar Hai को पूरे हुए 25 साल, Hrithik Roshan ने पोस्ट शेयर कर बताया कैसे किया था खुद को तैयार

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 14 Jan 2025 11:16 AM (IST)

    ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में अमीषा पटेल की सादगी से लेकर अभिनेता की मासूमियत ने ऑडियंस की दिल जीत लिया था। आज इस मूवी ने अपना 25 साल का सफर पूरा कर लिया है। इस खास मौके पर एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    ऋतिक रोशन ने दिखाए 25 साल पुराने नोट्स की झलक (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kaho Naa Pyaar Hai Completes 25 Years:  बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है की रिलीज को आज 25 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के जरिए अमीषा पटेल ने भी बॉलीवुड में कदम रखा था। दोनों की ये पहली मूवी थी और ‘कहो न प्यार है’ के जरिए दोनों को जो स्टारडम मिला है, वो शायद ही किसी को डेब्यू फिल्म से मिला होगा। दोनों स्टार्स के करियर के लिए ये गेम चेंजर साबित हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल पहले खुद को ऐसे किया था तैयार

    आज इस खास दिन पर ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उनके कुछ हैंड रिटन नोट्स दिखाई दे रहे हैं। नोट्स में उन्होंने बताया कैसे तब के और अब के समय में कितना बदलाव आया है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था।

    Photo Credit- IMDb

    अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं। मुझे ये सब साझा करने में संकोच हो रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे अब बेहतर तरीके से कर सकता हूं।'

    तब और के समय आए कितने बदलाव

    अभिनेता ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि तब से अब तक में क्या-क्या बदला है? उन्होंने लिखा, 'मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि तब से अब तक क्या बदला तो मुझे लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है। अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है। बस प्रोसेस बची है। बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

    ऋतिक ने कहा, 'कहो ना प्यार है’ की 25वीं एनिवर्सरी है और मैं सिर्फ यही सोचता हूं कि मेरी रफ कॉपी में ये सब लिखा हुआ है। इनमें सिर्फ एक चीज जिससे मुझे राहत मिली, वह है लचीलापन। पहले पन्ने पर नीचे एक दिन लिखा है। ऐसा कोई दिन नहीं हुआ, यह कभी नहीं आया या शायद यह आया था लेकिन मैं इसे मिस कर गया क्योंकि मैं तैयारी में लगा हुआ था।'

    ये भी पढ़ें- 'बहुत ही वाहियात फिल्म है...', Aamir Khan की 'तारे जमीन पर' को लेकर इस क्रिकेटर के पिता ने दिया ऐसा बयान

    कहो ना प्यार है की स्टारकास्ट

    ‘कहो ना प्यार है’ की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, दिलीप ताहिल और मोहनीश बहल जैसे कलाकार  नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने किया था। मूवी के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था।

    Photo Credit- Instagram

    जल्द रिलीज होगी द रोशन

    इसके अभिनेता इस वक्त अपनी नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज द रोशन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। सीरीज में रोशन परिवार की विरासत को नए सिरे से दिखाया जाने वाला है। शो में आपको उनके परिवार का सिनेमा के प्रति लगाव और डेडिकेशन के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

    ये भी पढ़ें- Lohri 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर Akshay Kumar तक, सेलेब्स ने फैंस को दी लोहड़ी की लख-लख बधाइयां