Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lohri 2025: अमिताभ बच्चन से लेकर Akshay Kumar तक, सेलेब्स ने फैंस को दी लोहड़ी की लख-लख बधाइयां

    नई फसल से जुड़े इस लोहड़ी के त्योहार को पूरे देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्योहार उत्तर भारत के राज्यों में खासतौर से पंजाब और हरियाणा समेत हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बड़े उत्साह से मनाया जाता है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी फैंस को विश किया है जिसमें अमिताभ बच्चन रविना टंडन से लेकर शहनाज गिल का नाम शामिल है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 13 Jan 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में मनाया ये त्योहार (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Celebs Celebrating Lohri: 13 जनवरी यानी की आज पूरे देश में त्यौहार का माहौल बना हुआ है। फिल्मी सितारे भी इस त्योहार का पूरा आनंद उठा रहे हैं। कोई पोस्ट शेयर कर तो कोई परिवार संग समय बिताकर इस दिन को खास और यादगार बना रहा है। आइए देखते हैं बॉलीवुड की लोहड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने फैंस को दी बधाई

    अक्षय कुमार ने सबसे पहले अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को इस दिन की बधाई दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'प्यार, मिठास और खुशियों से भरा यह त्यौहार आप सभी के जीवन में नई खुशियां लेकर आए। लोहड़ी की ढेर सारी बधाइयां।'

    एक्टर के अलावा रवि किशन ने भी पोस्ट शेयर कर फैंस को लोहड़ी पर विश किया है। उन्होंने लिखा, 'नई फसल के उत्सव और ऊर्जा, खुशी और उत्साह की अभिव्यक्ति लोहड़ी के त्योहार पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।'

    ये भी पढ़ें- Masaba Gupta ने 3 महीने बाद किया बेटी के नाम का खुलासा, देवी के नाम से जुड़ा है मतलब

    बिग बी ने खास मैसेज के साथ दिन किया पूरा

    बॉलीवुड के के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने भी लोहड़ी के पर्व पर अपेन फैंस को विश किया है। अभिनेता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी लोहड़ी। 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे।' बिग बी ने आगे शेयर किया कि जब वे लोहड़ी के मौके पर दान इकट्ठा करने के लिए घरों और परिवारों में आते थे, तो 'लोहड़ी दा टक्का दे, रभ थानू बच्चा दे' इसी तरह से चैंट किया जाता थाय मां हमें ये कहानियां सुनाती थीं।'

    शहनाज गिल ने भी शेयर की फोटो

    इस लिस्ट में शहनाज गिल का नाम भी शामिल है। एक्ट्रेस इस पर्व पर अपनी कुछ फोटोज के साथ फैंस का दिन खास बनाया। शहनाज ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'अपनी वाइब्रेंट स्माइल को हमेशा बोनफायर की रोशनी की तरह ब्राइट बनाए रखें। हैप्पी लोहड़ी।'

    Photo Credit- Instagram

    इनके अलावा विक्की कौशल, सनी देओल, अनुपम खेर और नेहा धूपिया जैसे सितारों ने भी फैंस को लोहड़ी की लख लख बधाइयां दी।

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने विनोद खन्ना पर फेंक मारा था गिलास, चेहरे पर आए थे 6 टांके, सेट पर हुआ था हादसा