Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masaba Gupta ने 3 महीने बाद किया बेटी के नाम का खुलासा, देवी के नाम से जुड़ा है मतलब

    नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने पिछले साल अपने घर नन्ही परी को वेलकम किया था। अब जन्म के 3 महीने बाद कपल ने बेटी के नाम से पर्दा उठा दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बेटी की पहली झलक के साथ नाम का खुलासा भी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं फेमस फैशन डिजाइनर की बेटी के नाम का क्या मतलब है?

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 13 Jan 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    मसाबा गुप्ता ने बताया बेटी का नाम (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Masaba Gupta Daughter Name: बॉलीवुड के फेमस कपल में से एक कहे जाने वाले मसाबा और सत्यजीत ने पिछले साल 12 अक्टूबर, 2024 को घर में बेबी गर्ल का स्वागत किया था। नीना गुप्ता अक्सर ही अपनी पोती से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बेटी के जन्म के 3 महीने बाद कपल ने अपनी नन्हीं परी का नाम रिवील करने का फैसला लिया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक बेटी की फोटो पोस्ट कर बताया कि उनकी बेटी का नाम मतारा है। आप में से कई लोगों को इसका मतलब समझ नहीं आया होगा तो आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

    क्या है बेटी के नाम का असली मतलब?

    सोमवार की सुबह यानी 13 जनवरी को मसाबा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बेटी की छोटी उंगलियों की प्यारी झलक दिखाई देखने को मिल रही है। तस्वीर में मसाबा का हाथ भी है, और वह एक खूबसूरत सोने की चूड़ी पहने हुए हैं, जिस पर मतारा नाम लिखा हुआ है।

    Photo Credit- Instagram

    अपने कैप्शन में उन्होंने बताया, 'मातारा' नाम 9 हिंदू देवी-देवताओं की दिव्य स्त्री ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है, उनकी ताकत और ज्ञान का सम्मान करता है। इस पोस्ट से पता लगता है कि उन्होंने अपनी बेटी को मतारा नाम दिया है।

    ये भी पढ़ें- इन्फ्लुएंसर ने उड़ाया Wamiqa Gabbi का मजाक? तो एक्ट्रेस ने एक कमेंट से कर दिया खामोश

    कई सेलेब्स ने दी कपल को बधाई

    मसाबा की इस पोस्ट पर फिल्मी दुनिया के कई सेलेब्स रिएक्ट कर रहे हैं। पूजा ढींगरा, अथिया शेट्टी, समीक्षा पेडनेकर और अन्य कई लोगों ने इस खास नाम को चुनने के लिए कपल की सराहना की है। एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर लिखा, 'क्या स्टाइलिश नाम है।' वहीं एक ने कहा, 'सुंदर मम्मा, सुंदर बच्चा।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Masaba 🤎 (@masabagupta)

    मसाबा और सत्यदीप मिश्रा की शादी

    मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। शादी के सालभर बाद अप्रैल, 2024 में उन्होंने प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद अक्टूबर में बेटी के आने की खुशखबरी फैंस को दी थी। बता दें कि सत्यदीप मिश्रा की पहले एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से शादी हुई थी, जबकि मसाबा की शादी उनसे पहले फिल्म निर्माता मधु मंटेना से हुई थी।

    Photo Credit- Instagram

    मसाबा को आखिरी बार पिछले साल शो 'मसाबा मसाबा' के दूसरे सीजन में नीना गुप्ता के साथ देखा गया था।

    ये भी पढ़ें- 'जो तुमने बनाया...' Black Warrant में देवर Zahan Kapoor का काम देख हैरान हुईं आलिया भट्ट