Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो तुमने बनाया...' Black Warrant में देवर Zahan Kapoor का काम देख हैरान हुईं आलिया भट्ट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:56 PM (IST)

    नेटफ्लिक्स पर इन दिनों एक वेब सीरीज खूब ट्रेंड कर रही है जिसका नाम है ब्लैक वारंट। सीरीज में जेल के अंदर के कई राज को दिखाने की कोशिश की गई है जिसे शायद आज से पहले शायद ही कभी दिखाया गया हो। सीरीज में जहान कपूर ने लीड रोल की भूमिका निभाई है जिस पर अब आलिया भट्ट ने भी अपने देवर की तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

    Hero Image
    भाभी आलिया भट्ट की पोस्ट ने खींचा ध्यान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt Lauds Zahan Kapoor: कपूर खानदान के एक और टैलेंटेड कलाकार जहान कपूर इस वक्त ओटीटी पर रिलीज हुई सीरीज ब्लैक वारंट के लिए खूब तारीफ बटोर रही है। शो में उनके अभिनय को देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक्टर की भाभी आलिया भट्ट ने भी उनसे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया और जहान की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवर की परफॉर्मेंस की कायल हुईं आलिया

    आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीरीज का एक पोस्ट लेते हुए लिखा, फिलहाल ये शो देख रही हूं। क्या कमाल का शो है। पूरी टीम ने काफी शानदार परफॉरमेंस दी है। और स्पेशल मेंशन देना चाहूंगी हमारे सबसे प्यारे जहान को।' एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे जहान को लेकर कहा कि वो काफी प्राउड महसूस कर रही हैं कि सीरीज में उन्होंने इतना अच्छा काम किया है। इसके अलावा आलिया ने शो की पूरी टीम को भी बधाई दी कि उन्होंने कमाल के शो को बनाया।

    हाल ही में ब्लैक वारंट के मेकर्स ने मुंबई में सीरीज की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इवेंट में रणबीर कपूर, नीतू कपूर, महेश भट्ट, अनुराग कश्यप, फातिमा सना शेख और प्रतीक गांधी सहित बी-टाउन कई सेलेब्स नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें- शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट Kunickaa Sadanand, फिर पिता ने दे डाली थी ऐसी धमकी

    क्या है ब्लैक वारंट की कहानी?

    'ब्लैक वारंट' देश की मशहूर जेल में से एक तिहाड़ के कई दबे राज को बाहर लाने काम करती है। 80 के दशक में सेट की गई सीरीज नए जेलर सुनील गुप्ता के जीवन की कहानी है। उसकी जोइनिंग से लेकर जेल में होने वाले खून-खराबे तक शो में आपको काफी कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। शो में आपको देखने को मिलेगा कैसे तिहाड़ जेल के मुश्किल हालातों में सुनील अपने आप को वहां के माहौल में ढालता है।

    Photo Credit- X

    एक्टिंग की बात करें तो जहान ने काफी शानदार काम किया है। शो को आपको जरूर देखना चाहिए अगर आपको जेल के अंदर की कहानियां जानने में दिलचस्पी है। सीरीज में जहान कपूर के अलावा राहुल भट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    जहान कपूर के बारे में...

    जहान कपूर बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर के चचेरे भाई लगते हैं। वो शशि कपूर के पोते और कुणाल कपूर के बेटे हैं। जिनकी चर्चा पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में हो रही है। इस रिश्ते से जहान रणबीर कपूर, करिश्मा, करीना के कजिन भाई लगते हैं। जहान कपूर ने फिल्म 'फराज' से डेब्यू किया था।

    ये भी पढ़ें- इन्फ्लुएंसर ने उड़ाया Wamiqa Gabbi का मजाक? तो एक्ट्रेस ने एक कमेंट से कर दिया खामोश