शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट Kunickaa Sadanand, फिर पिता ने दे डाली थी ऐसी धमकी
बॉलीवुड में आपने ऐसी कई अभिनेत्रियों के नाम सुने होंगे जिन्होंने अपने करियर में प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं जिनका निजी जीवन काफी विवादित रहा। सिंगल मदर बनने से लेकर बेटे की कस्टडी के लिए लड़ने तक आइए जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री के अनसुने किस्से।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kunickaa Sadanand: 'कोयला', 'गुमराह', 'फरेब' और 'पेज 3' जैसी फिल्मों के बारे में आप में काफी कम लोग जानते होंगे। ऐसे ही कुछ फेमस टीवी शोज में नजर आने वालीं कुनिका सदानंद ने बॉलीवुड फिल्मों से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। एक्ट्रेस ने नेगेटिव किरदार हों या पॉजिटिव हर रोल में उन्होंने बखूबी जान डालने की कोशिश की। उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया था।
इन दिनों उनके सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। हाल ही में उन्होंने अपने निजी जीवन के संघर्षों से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों से रिप्लेस होने को लेकर कई खुलासे किए हैं जिनके बारे में जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी।
कम उम्र में एक्ट्रेस ने की लव-मैरिज
सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में कुनिका सदानंद ने बताया कि वह बड़ी हीरोइन बनने का सपना लेकर बॉलीवुड में दाखिल हुई थीं मगर इस सफर में उन्हें कितने ही संघर्षों का सामना करना पड़ेगा उसका अंदाजा उन्हें नहीं था।
Photo Credit- Instagram
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी अभय कोठारी से तब हुई थी जब वह केवल 16 साल की थीं, ये शादी 13 साल बडे़ शख्स से लव मैरिज की थी। वहीं 17 की उम्र में एक्ट्रेस का पहला बेटा हुआ था। हालांकि बाद में पति तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस से बेटे की कस्टडी ले ली।
शादी से पहले प्रेग्नन्सी ने कर दिया था बवाल
पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस को एक अमेरिकी के आदमी से प्यार हुआ था, जिससे उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था। कुनिका ने दूसरी शादी 35 साल की उम्र में की थी जबकि अमेरिका में हुई थी। इस शादी से उनको दूसरा बेटी पैदा हुआ था। लेकिन उनके लिए ये शादी काफी मुश्किल थी क्योंकि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
इसके बाद वो नीना गुप्ता और तब्बू की मां के पास सिंगल मदर बनने की टिप्स लेने भी गई थीं, मगर दूसरी तरफ उनके पिता ने एक्ट्रेस को धमकी दे डाली थी कि जब तक वह शादी नहीं करेंगी वह उनके बेटे को नहीं अपनाएंगे जिसके बाद उनकी शादी हुई।
दूसरी शादी भी नहीं हुई कामयाब
दूसरी शादी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि जब उनकी दूसरी शादी ही तो उनके ससुराल की तरफ से कोई नहीं आया था। उनका कन्यादान भी उनके पति के दोस्तों ने किया था। शादी के 4-5 महीने बाद एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।
Photo Credit- Instagram
हालांकि बाद में किन्हीं कारणों से उनका दूसरे पति से भी 2006 में तलाक हो गया। हालांकि इस बार उन्हें बेटे के लिए कानूनी लड़ाई नहीं लड़नी पड़ी थी। कुनिका ने बताया कि पहली शादी के बेटे और दूसरी शादी के बेटे में 17 साल का अंतर है और दोनों के बीच काफी बनती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।