Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Marco Day 23 Collection: पुष्पा 2 को छोड़िए, इस वॉयलेंट फिल्म ने दुनियाभर में काटा बवाल, 23 दिनों में किया धांसू बिजनेस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:51 AM (IST)

    पुष्पा 2 तो आप में से कई लोगों ने देख ली होगी। पिछले साल की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट देखें तो साउथ की फिल्मों ने कमाई के मामले में हिंदी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस बार अल्लू अर्जुन की फिल्म के अलावा एक और साउथ की एक्शन-थ्रिलर फिल्म दबे पांव कमाई के मामले में काफी आगे निकल गई है और दुनियाभर में जबरदस्त बिजनेस कर रही है।

    Hero Image
    23 दिनों में मार्को ने देश से लेकर विदेश में किया शानदार कलेक्शन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Marco Marco Day 23 Collection: 'पुष्पा 2' की सुनामी के बीच जहां वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' बुरी तरह स्ट्रगल कर रही है, वहीं एक मूवी अपनी कहानी के दम पर खूब बवाल काट रही है। खास बात ये है कि ये साउथ की फिल्म होकर ये हिंदी पट्टी में भी जबरदस्त कारोबार कर रही है। इस फिल्म को हो सकता है आप में कई लोग अभी तक न जानते हो मगर इसके कमाई के ग्राफ को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे जिसका नाम है मार्को।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में गाड़े मलयाली फिल्म ने झंडे

    मलयालम भाषा वाली मार्को को शुरुआत में हिंदी में केवल 89 स्क्रीन्स पर नॉर्थ इंडिया में रिलीज किया गया था मगर महज 15 दिन के अंदर ऑडियंस से मिले रिस्पांस के बाद इसकी गिनती 1360 पर पहुंच गई। 'बेबी जॉन' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'मार्को' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

    Photo Credit- IMDb

    हनीफ अदेनी के निर्देशन में बनी मार्को के कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इसने 100 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार 23 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 38 Worldwide Collection: हार नहीं मानेगा पुष्पाराज! वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार

    सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    मार्को के लिए ये आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने उत्तर भारत में अपनी शुरुआत केवल 1 लाख रुपये से शुरुआत की थी। क्रिसमस से एक हफ्ते पहले रिलीज हुई मार्को अब वर्ल्ड लेवल पर 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि कमाई के ये सिलसिला लगातार जारी रहा तो आने वाले दिनों में ये दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।

    Photo Credit- X

    ओटीटी पर जल्द होगी स्ट्रीम

    फिल्म की बात करें तो इसमें उन्नी मुकुंदन के अलावा जगदीश, सिद्दीकी, एनसन पॉल, युक्ति थरेजा, श्रीजीत रवि और कबीर दुहान सिंह जैसे कई कलाकारों ने काम किया है। फिलहाल ये सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है मगर आने वाले दिनों मेकर्स इसे ओटटी पर उतारने की भी तैयारी में लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी के आखिरी या फरवरी की शुरुआत में इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। मार्को 2019 की फिल्म मिखाइल के स्पिन-ऑफ के रूप में सामने आती है जिसकी कहानी विलेन मार्को के इर्द-गिर्द घूमती है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 39 Collection: पुष्पा खड़ा सीना तान! गेम चेंजर और Fateh के आगे नहीं टेके घुटने, कमाई रही बंपर