Pushpa 2 Day 39 Collection: पुष्पा खड़ा सीना तान! गेम चेंजर और Fateh के आगे नहीं टेके घुटने, कमाई रही बंपर
रिलीज के 6 हफ्ते पूरी कर चुकी पुष्पा 2 का कहर कोई रोके जो जानें। फिल्म ने रिलीज के बाद से जो स्पीड पकड़ी है उसके आगे अच्छी से अच्छी और बड़ी से बड़ी मूवीज ने अपने घुटने टेक दिए हैं। पुष्पाराज की फायर ने बॉक्स ऑफिस पर जो दुकान जमाई है वो बंद होने का नाम नहीं ले रही है। आइए बताते हैं 39वें दिन के आंकड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Collection Day 39: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अब अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा चुकी है। आज इसने बॉक्स ऑफिस पर 6वें हफ्ते का शानदार सफर पूरा कर लिया है। साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी बात है। फिल्म ने शुरुआती हफ्तों में ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए थे, जिन्हें आने वाले समय में तोड़ना काफी मुश्किल होगा। फिल्म पहले ही देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है मगर अब भी इसकी रफ्तार में कोई कमी नहीं आई है।
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के रिलीज के बाद से आज 39 दिन हो चुके हैं और इसने अब तक 1200 करोड़ के आस पास कमाई कर ली है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 6 संडे में इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ का बिजनेस किया है। हफ्तों के हिसाब से ग्राफ देखें तो पहले हफ्ते में पुष्पा 2 ने 725.8 करोड़ का कारोबार किया था,
दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़, तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़, चौथे हफ्ते में 69.65 करोड़ और पांचवें हफ्ते में 25.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने छठवें हफ्ते में 37वें और 38वें दिन 1.15 करोड़ और 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इन सबका टोटल कलेक्शन 1220.16 करोड़ बनता है।
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 38 Worldwide Collection: हार नहीं मानेगा पुष्पाराज! वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार
गेम चेंजर को पछाड़ में कामयाब रहा पुष्पराज
पुष्पा 2 में भले अभी गिरावट देखने को मिल रही हो मगर फिर भी ये कई फिल्मों के कलेक्शन से काफी आगे है। 36वें दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं इसी दिन गेम चेंजर ने 51 करोड़ का ओपनिंग बिजनेस किया था। इसके तुरंत बाद 38वें दिन पुष्पा 2 की कमाई में 73 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला और फिल्म ने 2 करोड़ अपने खाते में जोड़ लिए।
मगर वहीं शनिवार को राम चरण की फिल्म की कमाई में 57 प्रतिशत से भी ज्यादा की कमी आई और इसने 21.6 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म के टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो वह 1845 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
पुष्पा 2 की स्टारकास्ट और बजट
फिल्म को करीब 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है हालांकि जागरण इसका दावा नहीं करता। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।