Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Box Office Day 38: ये पुष्पा भाऊ का सिंहासन है! 38वें दिन फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, शनिवार को हुई मालामाल

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 11:36 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन की एक्शन थ्रिलर फिल्म का बाल भी बांका करना अब नई-नई फिल्मों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। जब राम चरण की गेम चेंजर आई तो ऐसा लगा था कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अब दम तोड़ देगी लेकिन शनिवार को एक बार फिर से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 38/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब बीते दिन राम चरण और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'गेम चेंजर' सिनेमाघरों में आई थी और पुष्पा 2 का कलेक्शन डगमगाया था, तो ऐसा लगा था कि सुकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म बस अब धीरे-धीरे दम तोड़ ही देगी। हालांकि, पुष्पा 2 ने फिर ये बता दिया कि वह इतनी आसानी से बॉक्स ऑफिस पर अपना सिंहासन नहीं छोड़ने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म का खाता भर गया है। रिलीज के 38वें दिन भी फिल्म का क्रेज कम नहीं हुआ है। मूवी ने सिंगल डे पर कितनी कमाई की और फिल्म का कलेक्शन अब तक कितना पहुंचा, चलिए फटाफट से देख लेते हैं इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े: 

    पुष्पा 2 की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को हुई इतनी कमाई

    अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा 2' ने वैसे तो सभी भाषाओं में अपनी पकड़ बनाई हुई है, लेकिन सबसे अच्छी पकड़ 36 दिनों तक हिंदी में थी। 37वें दिन हिंदी में पुष्पा 2 की कमाई लाखों में आ गिरी, लेकिन अब 38वें दिन फिर से ये एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस के गेम में लौट आई है। फिल्म के शनिवार की कमाई के अर्ली आंकड़े सामने आ गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi Collection: ये कैसा हाल हो गया! आसमान से सीधा जमीन पर आ गिरी Pushpa 2, कमाई में भारी गिरावट

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 38वें दिन शनिवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Pushpa 2 Box Office) पर सिंगल डे पर करीबन 1.56 करोड़ का सभी भाषाओं में कलेक्शन किया है।

    Photo Credit- X Account 

    फिल्म ने कौन सी भाषा में सिंगल डे में कितना कमाया है, वह आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं। ये पुष्पा 2 के शनिवार का अर्ली कलेक्शन है, सुबह तक इसमें बदलाव हो सकते हैं। 

    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38 डेज 

    इंडिया नेट  1217.71 करोड़ रुपए 
    सिंगल डे 1.56 करोड़ रुपए

    38 दिनों में पुष्पा 2 का भर गया इतना खाता

    ये इंडियन बॉक्स ऑफिस की साल की पहली ऐसी फिल्म है, जिसने न सिर्फ सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, बल्कि सबसे ज्यादा दिन तक सिनेमाघरों में करोड़ों का बिजनेस किया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 38 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1217.71 करोड़ की कमाई कर ली है। 

    pushpa 2 box office day 38

    Photo Credit- X Account

    पुष्पा 2 की सफलता के सामने कई फिल्में अपने घुटने टेक चुकी हैं। बेबी जॉन और वनवास दोनों ही अल्लू अर्जुन की मूवी के बाद सिनेमाघरों में आई थीं, लेकिन दोनों ही कमाने में असफल रहीं। अब गेम चेंजर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का गेम बदलती है, या अल्लू अर्जुन की फिल्म ही राम चरण की मूवी का गेम खलास करती है, यह चंद दिनों में ही पता लग जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 36 Collection: ब्रेक लगा ले पुष्पाराज! 5वें हफ्ते बढ़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, कमाई हुई तेजतर्रार

    comedy show banner
    comedy show banner