Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 37 Collection: पुष्पा तूने क्या कर डाला! वीकेंड आते-आते बदल गया पूरा समीकरण, छापे इतने करोड़

    Pushpa 2 Box Office Collection Day 37 साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने अपने आगे सभी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। वरुण धवन की बेबी जॉन और नाना पाटेकर की वनवास इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाईं। अब फिल्म का मुकाबला राम चरण की गेम चेंजर से होगा। बॉक्स ऑफिस पर ये मुकाबला कितना कड़ा होता है ये देखने वाली बात होगी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 10 Jan 2025 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 ने 37वें दिन की शानदार कमाई (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की आतिशबाजी दिखाई है उस तरह से इसे रोकना बिल्कुल असंभव हो गया है। पुष्पा को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीने से भी अधिक समय हो गया है और फिर कलेक्शन के मामले में हर रोज सरप्राइज करने में लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म ने ना सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी अच्छा कलेक्शन किया। हिंदी बेल्ट में ये फिल्म 800 करोड़ का जादुई आंकड़ा पहले ही पार चुकी है और फिल्म की नजर मूल भाषा तेलुगु में 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर है

    कितनी हुई थी पुष्पा 2 की ओपनिंग?

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 की ओपनिंग हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। एक महीना पूरा होने के बाद फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन फिर भी ये करोड़ा में कमाई कर रही है। जबकि इतना समय बीत जाने के बाद कई फिल्मों का कलेक्शन लाखों में आ जाता है।

    यह भी पढ़ें:  Pushpa 2 Day 36 Collection: ब्रेक लगा ले पुष्पाराज! 5वें हफ्ते बढ़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, कमाई हुई तेजतर्रार

    फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने अब तक 1831 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इसका टारगेट 2000 करोड़ रुपये है। अगर फिल्म ये मुकाम भी हासिल कर लेती है तो बहुत जल्द फिल्म आमिर खान दंगल को पछाड़ देगी।

    पुष्पा 2 का हफ्ते अनुसार कलेक्शन

    शुरुआती हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते 725.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और कुल 264.8 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस की यही रफ्तार बरकरार रही और 129.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। चौथे हफ्ते का कलेक्शन 69.65 करोड़ रुपये रहा। वहीं पांचवे हफ्ते में ये डेटा 25.25 करोड़ पहुंच गया।

    फिल्म के 37वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार फिल्म 65 हजार के आसपास कलेक्शन करेगी। हालांकि वीकेंड के पहले का दिन होने की वजह से ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 1215.65 करोड़ रुपये हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi Collection Day 36: पुष्पाराज से पंगा नहीं! 36वें दिन Box Office पर लगाई आग, कर दिखाया ये कमाल