Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 36 Collection: ब्रेक लगा ले पुष्पाराज! 5वें हफ्ते बढ़ी पुष्पा 2 की रफ्तार, कमाई हुई तेजतर्रार

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 08:01 PM (IST)

    Pushpa 2 Box Office Collection Day 36 साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार की मूवी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटे हुए है। आलम ये है कि वीक डे में भी इस मूवी का शानदार कलेक्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है और फिल्म सरपट दौड़ती नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि 36वें दिन पुष्पा 2 ने कितना कारोबार किया है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अपडेट (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Collection Day 36:  बीते साल दिसंबर के महीने में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली पुष्पा 2 नए साल में भी धमाल मचाए हुए है। समय बेशक बदल है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी का कमाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीक डे में एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लग रहा है कि पुष्पा- द रूल की गाड़ी ट्रैक से नीचे उतरती दिख रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बात का अंदाजा आप पुष्पा 2 के 36वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कि गुरुवार को इस मूवी ने कितना करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

    36वें दिन पुष्पा 2 ने नहीं मानी हारी

    5वें हफ्ते में एंट्री के साथ बेशक पुष्पा 2 की कमाई सिंगिल डिजिट आ गई है, लेकिन अब भी कमाई के मामले में पुष्पाराज बॉक्स ऑफिस पर हार मानने को तैयार नहीं है।

    ये भी पढें- Pushpa 2 Hindi Collection Day 35: बख्श दे भाऊ! हिंदी में बुलेट ट्रेन बनी पुष्पा 2, इन नई मूवीज पर लगेगा ग्रहण?

    हॉलिडे और नॉन हॉलिडे के आधार पर पुष्पा 2 का कलेक्शन मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरता जा रहा है। इस बीच सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा- द रूल के 36वें दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है, जो 2 करोड़ है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    36 दिन बीतने के बाद किसी भी फिल्म के लिए वीक डे में इतना कारोबार करना बड़ी बात मानी जाती है। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि अब भी फैंस पर पुष्पा 2 का खुमार चढ़ा हुआ है। 5वें गुरुवार की कमाई को मिला दिया जाए तो अब पुष्पा 2 का घरेलू बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन 1215 करोड़ से पार हो गया है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बता दें कि हिंदी बेल्ट में ये फिल्म 800 करोड़ का जादुई आंकड़ा पहले ही पार चुकी है और फिल्म की नजर मूल भाषा तेलुगु में 350 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर है। फिलहाल ये आंकड़ा 337 करोड़ के आस-पास है।

    पुष्पा 2 का हफ्ते दर हफ्ते कलेक्शन ग्राफ

    • पहला सप्ताह- 725.8 करोड़

    • दूसरा सप्ताह- 264.8 करोड़

    • तीसरा सप्ताह- 129.5 करोड़

    • चौथा सप्ताह- 69.65 करोड़

    • पांचवां सप्ताह- 34 करोड़ 

    • कुल- 1215 करोड़

    इस ग्राफ को देख ये साफ कहा जा सकता है कि पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। बता दें कि पुष्पा इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection: बाप रे पुष्पाराज! तेलुगु-हिंदी ही नहीं, 6 भाषाओं में भी पुष्पा 2 ने धड़ल्ले से छापे नोट