Pushpa 2 Hindi Collection Day 35: बख्श दे भाऊ! हिंदी में बुलेट ट्रेन बनी पुष्पा 2, इन नई मूवीज पर लगेगा ग्रहण?
पुष्पा 2 की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। 35वें दिन भी इस फिल्म का जलवा बरकरार है। खासकर हिंदी भाषा में तो फिल्म कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार के बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बुधवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिन्हें देखते हुए लग रहा है कि आने वाली फिल्मों पर एक बड़ा खतरा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 को बॉक्स ऑफिस पर रोकना अब असंभव सा हो गया है। अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया रिलीज को सिनेमाघरों में आए 35 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिल्म के लिए लोगों में दीवानगी कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में सफलता का परचम लहराने वाली इस फिल्म का ओरिजिनल भाषा तेलुगु में कलेक्शन लाखों में आ चुका है, लेकिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस ये मूवी हिंदी में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।
वरुण धवन की बेबी जॉन (Baby John) और नाना पाटेकर की वनवास भी इस फिल्म को हिंदी में टस से मस नहीं कर सके, उल्टा पुष्पा 2 ही इन दो फिल्मों का खाता क्लोज करने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। 2024 की फिल्मों के लिए ही नहीं, अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, 2025 की फिल्मों पर भी ग्रहण लगाने की तैयारी में जुट चुकी है, क्योंकि रिलीज के 35वें दिन बुधवार को फिल्म ने हिंदी भाषा में एक बेहतरीन कमाई कर ली है। हिंदी बेल्ट में मूवी ने सिंगल डे में कितने कमाए और किन फिल्मों के लिए आफत बनी पुष्पा 2 जानेंगे एक-एक डिटेल्स:
पुष्पा 2 ने बुधवार को हिंदी भाषा में कमा लिए इतने करोड़ रुपए
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 की ओपनिंग हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से हुई थी। 11 दिनों तक फिल्म की कमाई सिंगल डे पर 50 करोड़ से ऊपर रही। धीरे-धीरे बीतते वक्त के साथ मूवी की कमाई कम जरूर हुई, लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले पुष्पा 2 ने हर दिन 32 दिनों तक 3 करोड़ से ज्यादा का हर रोज कलेक्शन किया।
Photo Credit- X Account
35 दिनों बाद भी फिल्म का क्रेज कितना है इसका अंदाजा भी आपको ये आंकड़े जानकर हो जाएगा। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को सिंगल डे पर इस फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में 1.58 करोड़ तक का कलेक्शन किया है, जो 35वें दिन और वर्किंग डेज के हिसाब से बहुत अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 35 Collection: उड़ी बाबा पुष्पाराज! वीक डे में बदले कमाई के समीकरण, अचानक आया इतना उछाल
पुष्पा 2 का हिंदी भाषा में 35 दिनों का कलेक्शन
पुष्पा 2 हिंदी टोटल कलेक्शन | 816 करोड़ रुपए |
पुष्पा 2 का सिंगल डे कलेक्शन |
ये फिल्में मिलकर पुष्पा 2 को सिंहासन से धकेलने में होंगी सफल?
पुष्पा 2 ने इंडिया में महज हिंदी भाषा में अब तक टोटल 816.08 करोड़ तक की कमाई कर ली है। तेलुगु, तमिल और मलयालम-कन्नड़ भाषा में उनकी फिल्म को इतना प्यार नहीं मिला, जोकि हिंदी ऑडियंस से मिला। वहां पर इस फिल्म ने न सिर्फ एक तगड़ी कमाई की, बल्कि एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे तोड़ना शाह रुख खान से लेकर आमिर और 'सिकंदर' सलमान खान तक के लिए मुश्किल हैं।
पुष्पा 2 जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, यह आने वाली फिल्मों के लिए एक बहुत बड़ा खतरा बन गई है। कल राम चरण की गेम चेंजर, सोनू सूद की फतेह सिनेमाघरों में आ रही है। अब पुष्पा 2 उनके के लिए ग्रहण बनती है या फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म को सिंहासन से उतार देती है, ये आने वाला वक्त बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।