Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Day 34 Collection: इधर का बॉस पुष्पा है! एक महीने बाद पलट गया गेम, फिर भी छापे इतने करोड़

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 03:10 PM (IST)

    Pushpa 2 Collection दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) रोज कमाई के नए आंकड़े सेट कर रही है। फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए एक महीने हो गया है और इसका क्रेज है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। अब सामने दंगल है।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का 34वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही पुष्पा 2 थिएटर्स में राज कर रही है। फिल्म ने पहले दिन से ही कमोई के मामले में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पु्ष्पा 2 : द रूल ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ के कलेक्शन के साथ तो इतिहास ही रच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फिल्मों को छोड़ चुकी है पीछे

    आगे आने वाली अन्य फिल्मों के लिए फिल्म ने जो मार्क सेट किया वो इसे तोड़ भी नहीं पाईं। ये पुष्पा 2 का कहर ही है कि इसके सामने स्त्री 2 से लेकर जवान और पठान, एनिमल सहित सभी हिंदी फिल्मों भी फीकी पड़ गईं। पुष्पा 2 के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 33 Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं झुकेगा पुष्पाराज! 33वें दिन झोली में आए ढेर सारे नोट

    दंगल को पीछे छोड़ने के करीब फिल्म

    पुष्पा 2 के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 1832 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। पुष्पा 2 अगर यही तेजी जारी रखती है तो आने वाले समय में ये आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ सकती है। दंगल को मात देने के लिए फिल्म को बस 239 करोड़ का कलेक्शन करना है। ट्रेड वेबसाइट के अनुसार, दंगल ने 2070.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। प्रभास की बाहुबली 2 के बाद अगर फिल्म दंगल को पछाड़ देती है तो इसके लिए नंबर वन का ताज पक्का है।

    कितना रहा फिल्म का 33वें दिन का कलेक्शन?

    वहीं फिल्म के बॉक्स ऑफिस नेट कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार 34वें दिन फिल्म 1.64 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन कर सकती है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 1210.34 करोड़ रुपये हो चुका है। वैसे पुष्पा के लिए ये बहुत बड़ी बात है कि फिल्म 1 महीने बात भी करोड़ो में कमाई कर रही है। हिंदी बेल्ट में फिल्म की परफॉर्मंस काफी अच्छी रही है। फिल्म को उत्तर भारत के लोगों ने भी खूब पसंद किया।

    तीन साल बाद भी फिल्म का वही क्रेज रहा बरकरार

    सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म का पहला पार्ट पुष्पा: द राइज साल 2021 में आई थी। वहीं तीन साल बाद आए इसके सीक्वल को दर्शकों ने वैसा ही प्यार दिया जैसे पहले पार्ट को। पुष्पा और श्रीवल्ली की जोड़ी छा गई। यही वजह है कि बीते दिनों रिलीज हुई बेबी जॉन एक्शन थ्रिलर होने के बावजद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं नाना पाटेकर की वनराज भी इससे पिछड़ गई।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Hindi Collection: भाऊ अब रुक भी जा! पुष्पा 2 के क्रोध को शांत करना हुआ मुश्किल, पलट दिया पूरा गेम