Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Game Changer Collection: हो गया खेला! पुष्पा 2 का सिंहासन हिलाएगी गेम चेंजर, रिलीज से पहले कमाई हुई धुआंधार

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:27 PM (IST)

    Game Changer Worldwide Collection तेलुगु सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की लेटेस्ट फिल्म गेम चेंजर इस वक्त अपनी रिलीज को लेकर चर्चा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाकेदार कमाई करती दिख सकती है। इस बीच मूवी के एडवांस वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें आंकड़े हैरान करने वाले हैं।

    Hero Image
    गेम चेंजर का धमाकेदार आगाज (Photo Credit- X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राम चरण (Ram Charan) और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को लेकर इस वक्त सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एक दिन बाद ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एडवांस बुकिंग के मामले में गेम चेंजर का प्रदर्शन अब तक धमाकेदार रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच गेम चेंजर के एडवांस कलेक्शन की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके आंकड़े सरप्राइज करने वाले हैं। जिनको देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं गेम चेंजर अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) का सिंहासन न हिला दे। 

    गेम चेंजर ने रिलीज से पहले छापे करोड़ों

    इंडिया से विदेशों में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग विंडो को पहले ही खोल दिया गया था। जिसके चलते फिल्म ने रिलीज होने से पहले दुनियाभर में एडवांस में ही शानदार कमाई कर डाली है। साउथ सिनेमा के फेमस ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 का बेड़ा गर्क कर पाएगी राम चरण की Game Changer?, एडवांस बुकिंग कमाई में छाप डाले इतने करोड़

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    विजयबालन के अनुसार राम चरण की गेम चेंजर ने अब तक 35 करोड़ का ग्लोबली कारोबार कर लिया है, जो काबिल-ए-तारीफ माना जा रहा है। 10 जनवरी को ये मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और उस आधार पर एक दिन पहले तक इस मूवी ने बेहतरीन कमाई कर ली है।

     

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    उम्मीद जताई जा रही है कि ओपनिंग डे पर गेम चेंजर को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कमाल की शुरुआत मिल सकती है। हालांकि, अभी इंडिया में भी राम की इस मूवी को धमाकेदार ओपनिंग मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। 

    इंडिया में गेम चेंजर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

    • तेलुगु- 3 लाख 78 हजार 673 टिकट

    • तमिल- 28 हजार 76 टिकट

    • हिंदी- 45 हजार 289 टिकट

    • कन्नड़- 22 टिकट

    • मलयालम-  465 टिकट

    • कुल बुकिंग- 4 लाख 52 हजार 25 टिकट 

    • कुल एडवांस कलेक्शन- 12.7 करोड़

    बता दें कि गेम चेंजर के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के चेहरे खिले हुए हैं और वे इस मूवी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। इस मूवी का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस शंकर ने किया है, जो रोबोट नायक, आई, अपरचित और इंडियन 2 जैसी कई धमाकेदार मूवीज के लिए जाने जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- Game Changer: रिलीज से पहले Ram Charan की 'गेंम चेंजर' को बड़ा झटका, Pushpa 2 के बाद कोर्ट ने बदला ये नियम