'बहुत ही वाहियात फिल्म है...', Aamir Khan की 'तारे जमीन पर' को लेकर इस क्रिकेटर के पिता ने दिया ऐसा बयान
टॉप रेटेड फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) आमिर खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। हालांकि एक क्रिकेटर के पिता को आमिर की ये फिल्म जरा भी पसंद नहीं आई है। क्रिकेटर के पिता ने आमिर की फिल्म को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर (Taare Zameen Par) अब तक की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है। फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे की है, जिसके माता-पिता उसकी आलोचना करते हैं और उसका टीचर उसकी मदद करने की कोशिश करता है। फिल्म की कहानी दर्शकों को भावुक करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। मगर एक क्रिकेटर के पिता ने इसे वाहियात फिल्म बताया है।
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इन दिनों चर्चा में हैं। वह अपने बेटे युवराज समेत कई मुद्दों पर बयानबाजी कर रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर की आलोचना की है। उन्होंने इस फिल्म को वाहियात बता दिया है।
आमिर की फिल्म को बताया वाहियात
यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने बच्चे की परवरिश को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि पिता का बच्चों पर बहुत असर होता है। बच्चा वही बनता है जो पिता कहेगा। इसके बाद चर्चा तारे जमीन पर फिल्म को लेकर होती है और इस पर योगेश सिंह कहते हैं-
बड़ी ही वाहियात फिल्म है। मैं ऐसी पिक्चर नहीं देखता हूं।
यह भी पढ़ें- एक्टिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं Kichcha Sudeep? इशारों-इशारों में बयां कर दी दिल की इच्छा
ऑस्कर में गई थी फिल्म
2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर उस साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार थी। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस फिल्म ने 61 करोड़ के आसपास कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन आमिर खान और अमोल गुप्ता ने किया था और इसके प्रोड्यूसर भी अभिनेता आमिर ही थे। इस फिल्म को 3 नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। यह मूवी Oscars में भी गई थी, लेकिन नॉमिनेट नहीं हो पाई थी।
Taare Zameen Par Poster - IMDb
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी ईशान अवस्थी की है, जिसे डिस्लेक्सिया की बीमारी होती है। पढ़ाई में कमजोर होने की वजह से उसके पिता उसे बोर्डिंग स्कूल भेज देते हैं। तब टीचर उसकी बीमारी को समझता है और उसकी मदद करता है। फिल्म में आमिर खान ने टीचर की भूमिका निभाई है, जबकि ईशान के रोल में दरशील सफारी नजर आए थे। जल्द ही अभिनेता इसका सीक्वल भी लाने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।