एक्टिंग से रिटायरमेंट ले रहे हैं Kichcha Sudeep? इशारों-इशारों में बयां कर दी दिल की इच्छा
किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) इन दिनों अपनी फिल्म मैक्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनकी एक्टिंग को खूब तारीफ मिली। इस बीच कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार ने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह एक्टिंग से ब्रेक लेना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा है जिससे फैंस हैरान हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप (Kichcha Sudeep) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में 25 दिसंबर 2024 को उनकी फिल्म मैक्स रिलीज हुई थी। इसमें उनके अभिनय की खूब सराहना हुई। प्रशंसकों और आलोचकों से मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस बीच उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिससे उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं।
अभिनेता ने राघवेंद्र चित्रवाणी के पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए संकेत दिया कि वह जल्द ही एक्टिंग से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी बात को साफ तौर पर समझाते हुए इस बात पर जोर दिया कि उनके कहने का अर्थ यह नहीं कि वह एक्टिंग से थक चुके हैं।
हीरो की भी होती है शेल्फ लाइफ
पॉपुलर एक्टर ने अपनी बात समझाते हुए इंटरव्यू में कहा, 'हर किसी की एक शेल्फ लाइफ होती है, ज्यादातर सभी एक्टर आखिर में जाकर थोड़े बोर जरूर हो जाते हैं। बतौर एक्टर मैने कभी भी अपनी फिल्म के सेट पर किसी दूसरे कलाकार को इंतजार नहीं करवाया। अगर आने वाले दिनों में मुझे कोई स्पोर्टिंग एक्टर का रोल देता है, तो मैं किसी दूसरे का इंतजार करते हुए नहीं बैठना चाहता हूं, क्योंकि मैंने कभी खुद किसी के साथ ऐसा बरताव नहीं किया।'
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Kichcha Sudeep ने प्राइवेट वीडियो लीक धमकी पर दी प्रतिक्रिया, कहा- इंडस्ट्री के इनसाइडर का काम
स्क्रिप्ट रिजेक्ट करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह स्क्रिप्ट को उसके खराब होने की वजह से नहीं ठुकारते हैं, बल्कि उस समय वह काम न करने की इच्छा के कारण ऐसा करते हैं।
डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगे काम
किच्चा सुदीप अपनी बात पूरी करते हुए कहा, उनकी रिटायरमेंट का यह मतलब नहीं है कि वह फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से दूरी बना लेंगे। हालांकि, उनकी इच्छा फिल्मों का निर्देशन और निर्माण करने की अभी भी है। एक्टर की बातचीत से अंदाजा लग गया है कि फिलहाल वह पर्दे पर बतौर अभिनेता अभिनय करने से ऊब चुके हैं।
Photo Credit- Instagram
अभिनेता फिल्मों के अलावा, पॉपुलर रियलिटी बिग बॉस कन्नड़ को होस्ट करते आ रहे हैं। इसके 10 सीजन में बतौर होस्ट काम करने के बाद हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह इस सीजन के बाद अगले सीजन में होस्ट के तौर पर काम नहीं करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।