Kichcha Sudeep: किच्चा सुदीप को विक्रांत रोना के बाद थी ब्रेक की जरुरत, एक्टर ने तीन फिल्में की साइन
किच्चा सुदीप ने हाल ही में अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर ट्वीट किया है। इस दौरान एक्टर ने तीन फिल्में साइन करने का खुलासा किया। उन्होंने ये भी कहा कि तीनों पर वो काम कर रहे हैं जल्द ही अनाउंसमेंट भी होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kichcha Sudeep: सेंडलवुड सिनेमा के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें लोग उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानते हैं। अब एक्टर ने हाल ही में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्हें पहला ब्रेक मिलने के बाद की स्थिति बताई है। साथ ही किच्चा ने ये भी बताया कि उन्होंने फिलहाल तीन फिल्मों की स्क्रिप्ट फाइनल की है।
मेरा अबतक का पहला ब्रेक - किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे सभी दोस्तों को एक बड़ा नमस्कार... मैं किच्छा 46 (जिस तरह से आप सभी ने इसे कहा है) के प्रति उन ट्वीट्स और मीम्स आदि को समझता हूं। ये मुझे विशेष और प्रिय महसूस कराता है। धन्यवाद (हग इमोजी)। इसलिए ये छोटा सा स्पष्टीकरण देने का फैसला किया। मैंने ब्रेक लिया और यह मेरा अब तक का पहला ब्रेक है।' उन्होंने आगे लिखा, 'विक्रांत रोना के बाद मुझे इस ब्रेक की जरूरत थी, जो एक गंभीर कोविड समय के बीच बहुत थकाऊ और जोरदार था और बिग बॉस (ओटीटी प्लस टीवी) का लंबा शेड्यूल भी था। और अपने ब्रेक का आनंद लेने का सबसे अच्छा तरीका कुछ ऐसा करना था जिससे मुझे खुशी मिले। क्रिकेट निश्चित रूप से एक ऐसा खेल है जो मुझे सुकून देता है और मैं उस क्षेत्र में खुश हूं। मैं केसीसी और केबी के साथ समय बिताकर खुश था। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह एक अच्छा ब्रेक था और एक अच्छा समय बिताया।'
About my Next
❤️🥂 pic.twitter.com/3vkCmS6FBF
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) April 2, 2023
तीन फिल्मों पर काम कर रहे किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप ने आगे लिखा, 'मीटिंग में स्क्रिप्ट डिस्कशन करना, मेरी रोजमर्रा जिंदगी का हिस्सा है। मैंने इस दौरान तीन स्क्रिप्ट यानी तीन फिल्में फाइनल की हैं। तीनों फिल्मों की प्रिपरेशन चल रही है। तीनों फिल्मों पर होमवर्क जारी है। संबंधित टीमें इसके लिए दिन-रात काम कर रही हैं और जल्द ही घोषणाएं करेंगी। बहुत सारा प्यार।'
बता दें कि किच्चा सुदीप स्टारर 'विक्रांत रोना' पिछले साल 28 जुलाई को रिलीज हुई थी। इसके बाद किच्चा अपने बाकी कमिटमेंट्स में बिजी चल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।