इस साउथ सुपरस्टार ने बदला अपना फिल्म से मिला नाम, कहा- जिंदगी का नया अध्याय शुरू
साउथ सिनेमा के एक पॉपुलर अभिनेता (South Actor) ने अपना नाम बदलने की घोषणा कर दी है। बीते साल अफवाहों के बाद उन्होंने अपनी पत्नी आरती से अलग होने की जानकारी दी थी। इसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने नया नाम और उसे बदलने की वजह का भी खुलासा कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के कुछ पॉपुलर स्टार्स का जिक्र बॉलीवुड में भी खूब चलता है। जयम रवि का नाम भी इन सितारों की लिस्ट में शामिल है। दो दशक से ज्यादा समय से अभिनेता लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना नाम बदलने की घोषणा की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा किस वजह से किया है और अब उन्हें किस नाम से जाना जाएगा।
जयम रवि ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने नए नाम की अनाउंसमेंट की है। नाम बदलने के बाद अब उन्हें रवि मोहन के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए लिखा, 'सिनेमा मेरा सबसे बड़ा जुनून है और इसी ने मुझे पहचान दिलाई है। जब मैं अपनी फिल्मी यात्रा के बारे में विचार करता हूं, तो पता चलता है कि लोगों का प्यार और समर्थन मुझे सिनेमा ने दिया है। अब मैं उस उद्योग को अपना समर्थन देने के लिए उत्सुक हूं, जिसने मुझे जीवन में प्यार और एक नया उद्देश्य दिया है।'
एक्टर ने नाम बदलने के बारे में क्या लिखा?
अभिनेता ने बयान में बताया कि अब वह खुद को रवि या रवि मोहन के नाम से संबोधित किया जाना पसंद करेंगे। अपने नए नाम के बारे में उनका कहना है कि 'यह एक ऐसा नाम है, जो मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक आकांक्षाओं के साथ गहराई से जुड़ता है।'
ये भी पढ़ें- Jayam Ravi ने सोशल मीडिया से डिलीट की पत्नी के साथ वाली तस्वीरें, बोले - 'अब बेटों की कस्टडी के लिए लड़ना है'
उन्होंने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि कोई भी उन्हें अब जयम रवि के नाम से न पुकारे। एक्टर ने लिखा, 'जैसा कि अब मैं इस नए अध्याय में आगे बढ़ रहा हूं, तो अपनी पहचान को अपने मूल्यों और नजरिए के साथ जोड़ रहा हूं। मैं अपने सभी साथियों और फैंस से विनम्र निवेदन करता हूं कि वे मुझे मेरे इसी नाम से संबोधित करें।'
कैसे रखा गया था एक्टर का जयम नाम?
हिंदुस्तन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता को उनका पुराना नाम साल 2003 में आई फिल्म से मिला था। यह उनकी बतौर एक्टर पहली फिल्म थी और 20 साल से ज्यादा समय से उन्हें जयम रवि के नाम से ही जाना जाता था। हालांकि, अब उन्होंने फिल्म से मिले नाम को छोड़ने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही, उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा भी की है।
Photo Credit- Instagram
पत्नी आरती से अलग हो चुके हैं एक्टर
जयम रवि, जो अब रवि मोहन के तौर पर जाने जाएंगे, ने साल 2024 में अपनी पत्नी आरती से अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने साल 2009 में शादी की थी, लेकिन 15 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।